नई दिल्ली, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारत ने अमेरिकी विदेश विभाग और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद से प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए तैय्यबा के संगठन द रजिस्टेंस फ्रंट (टीआरएफ) को वैश्विक आतंकवादी संगठन घोषित किए जाने का स्वागत किया है।
विदेश मंत्रालय ने आज यहां बयान में कहा कि भारत सरकार टीआरएफ को विदेशी आतंकवादी संगठन (एफटीओ) और विशेष वैश्विक आतंकवादी (एसडीजीटी) के रूप में नामित करने के अमेरिकी विदेश विभाग के निर्णय का स्वागत करती है। हम इस संबंध में विदेश मंत्री मार्को रुबियो के नेतृत्व को स्वीकार करते हैं और उसकी सराहना करते हैं।
बयान के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैय्यबा का एक प्रॉक्सी टीआरएफ 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में नागरिकों पर जघन्य हमले सहित कई आतंकवाद संबंधी गतिविधियों में शामिल रहा है। इसके लिए उसने दो बार जिम्मेदारी भी ली है।
विदेश मंत्रालय ने कहा कि भारत ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई और आतंकवादी बुनियादी ढांचे को खत्म करने में वैश्विक सहयोग की आवश्यकता पर लगातार जोर दिया है। टीआरएफ को वैश्विक आतंकी संगठन के रूप में नामित करना एक सामयिक और महत्वपूर्ण कदम है। यह आतंकवाद के खिलाफ भारत और अमेरिका के बीच गहरे सहयोग को दर्शाता है।
बयान में कहा गया कि भारत आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता की नीति के प्रति प्रतिबद्ध है और यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अंतरराष्ट्रीय भागीदारों के साथ मिलकर काम करना जारी रखेगा कि आतंकवादी संगठनों और उनके सहयोगियों को जवाबदेह ठहराया जाए।
(Udaipur Kiran) बुधौलिया
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
job news 2025: इस बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के 1500 पदों पर भर्ती, आवेदन से पहले करले ये काम
Budh Ast 2025: बुध कर्क राशि में हो रहे अस्त, मिथुन सहित 5 राशियों की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, जानिए प्रभाव और उपाय
बिहार के इस शहर में 10 जगहों पर चार्जिंग प्वाइंट, जानें इलेक्ट्रिक वाहनों को कितने देने होंगे रुपये
सैयारा फिल्म के 5 बेहतरीन किरदार जो दर्शकों का दिल जीत गए
शोएब मलिक के बाद एक और पाकिस्तानी क्रिकेटर निकला बेवफा, बीवी को दे रहा धोखा, लीक हो चुकीं प्राइवेट PHOTOS