जौनपुर, 09 अगस्त (Udaipur Kiran) ।रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गंधौना धनापुर में राखी के दिन शनिवार दोपहर गांव के प्राइमरी विद्यालय के पास स्थित एक तालाब में नहाते समय संपर्क (10)पुत्र मोहन की डूबने से मौत हो गई। यह तालाब हाल ही में नेशनल हाइवे निर्माण कार्य के लिए मिट्टी निकालकर गहरा किया गया था।गांव के तीन बच्चे घर से लगभग 1 किलोमीटर दूर तालाब में नहाने गए थे। इसी दौरान संपर्क अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। साथ आए बच्चे घबराकर गांव की ओर भागे और लोगों को सूचना दी।
सूचना पाते ही ग्रामीण और पुलिस मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद शव को पानी से बाहर निकाला गया और रामपुर के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
संपर्क तीन भाइयों में दूसरे नंबर का था। घटना के समय माता-पिता राखी बंधवाने रिश्तेदारी में गए हुए थे। जैसे ही हादसे की खबर मिली, वे भागकर गांव पहुंचे और रो-रोकर बेसुध हो गए।
प्रशासन ने शव को पोस्टमार्टम के लिए लेना चाहा, लेकिन ग्रामीणों और ग्राम प्रधान के आग्रह पर शव को घर ले जाया गया।इस मामले में जानकारी लेने पर अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण आतिश कुमार सिंह ने बताया कि परिजनाें काे समझाया गया है और लड़के के शव को पोस्टमार्टम कार्यवाही के लिए भेज दिया गया है।परिजनों द्वारा तहरीर नहीं मिली है।अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
2025 में Flat Rent लें या खरीदें? Reddit Post ने छेड़ी गरमागरम बहस
उत्तराखंड : नैनी झील का एयरेशन सिस्टम हुआ जर्जर, ऑक्सीजन का स्तर हुआ कम
बीएमसी चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के ऐलान ने बढ़ाई एनवीए की टेंशन, एनसीपी-शरद गुट बोला- हमारे साथ आएं
दौसा सड़क हादसा : घायलों का हाल जानने पहुंचे किरोड़ी लाल मीणा, हर संभव मदद करने को कहा
दो दिन की बारिश ने सड़कों की खस्ता हालत उजागर कर दी : शिवपाल यादव