मीरजापुर, 28 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के जनपद मीरजापुर में मंगलवार की सुबह रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति का शव मिला है. शव की शिनाख्त न होने पर राजगढ़ थाना पुलिस ने अज्ञात में पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
राजगढ़ थानाध्यक्ष दयाशंकर ओझा ने बताया कि लूसा रेलवे स्टेशन से करीब दो किलोमीटर पश्चिम रेलवे ट्रैक पर एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा मिला. सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी.
स्थानीय लोगों ने बताया कि सुबह करीब सात बजे रेलवे लाइन के किनारे शव देखा तो तत्काल लूसा स्टेशन मास्टर को सूचना दी. स्टेशन मास्टर ने मामले की जानकारी राजगढ़ पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची. शव की तलाशी और आसपास पूछताछ के बावजूद मृतक की पहचान दोपहर तक नहीं हो सकी.
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मीरजापुर मोर्चरी हाउस भिजवाया है. प्रारंभिक जांच में यह स्पष्ट नहीं हो सका कि मौत दुर्घटना से हुई है या किसी अन्य कारण से. मृतक की पहचान कराने के लिए पुलिस ने उसकी फोटो सोशल मीडिया और आस-पास के थानों में साझा किए हैं.
—————-
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

गीतांजली और अनंता मेडिकल कॉलेज ने MBBS छात्रों से वसूली ज्यादा फीस, अब ब्याज सहित लौटानी होगी रकम

'भारत ने ICC पर कब्जा कर लिया है' आखिर किसने दिया एपेक्स क्रिकेट बोर्ड को लेकर ऐसा बयान

Bigg Boss 19 LIVE: कुनिका और फरहाना ने खूब काटा बवाल, अशनूर और प्रणित संग हुई गंदी लड़ाई

ईरान पाकिस्तान-अफगानिस्तान संघर्ष खत्म करने के लिए मध्यस्थता को तैयार: पेजेशकियन

काजोल ने शुरू किया था स्नीकर्स-विद-लहंगा का ट्रेंड, चैट शो में मनीष मल्होत्रा ने किया खुलासा




