New Delhi, 11 नवंबर (Udaipur Kiran) . Uttarakhand विधानसभा चुनाव 2027 की तैयारियों के लिएकांग्रेस हाईकमान ने प्रदेश संगठन में बड़ा बदलाव किया है. कांग्रेस पार्टी की ओर से गणेश गोदियाल को Uttarakhand प्रदेश कांग्रेस कमेटी (पीसीसी) का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है.
पार्टी के अनुसार, प्रीतम सिंह को अभियान समिति का अध्यक्ष बनाया गया है, जबकि हरक सिंह रावत को चुनाव प्रबंधन समिति का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है. इसके साथ ही करण महारा को कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) में विशेष आमंत्रित सदस्य के रूप में शामिल किया गया है.
एआईसीसी ने करण महारा को प्रदेश अध्यक्ष के रूप में उनके योगदान के लिए धन्यवाद दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like

मप्रः मुख्यमंत्री ने खरगोन को सर्वश्रेष्ठ जिला और कावेश्वर को सर्वश्रेष्ठ ग्राम पंचायत का राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर दी बधाई

अगर आपके घरˈ में भी नहीं टिकता है धन, तो आजमाएं तुलसी के ये टोटके, नहीं होगी धन-धान्य की कमी﹒

शरीर के किसˈ हिस्से में खून नहीं पाया जाता है? क्या आप जानते हैं इन 25 सवालों के जवाब﹒

मंडप में पंडित जी बता रहे थे सात वचन, एक वचन पर अड़ गई दुल्हन, भरे समाज के सामने कह डाली दिल की बात

एक गाँव केˈ एक जमींदार ठाकुर बहुत वर्षों से बीमार थे। इलाज करवाते हुए कोई डॉक्टर कोई वैद्य नहीं छोड़ा कोई टोने टोटके करने वाला नहीं छोड़ा। लेकिन कहीं से भी थोड़ा सा भी आराम नहीं आया ! एक संत जी गाँव में आये उनके दर्शन करने वो ज़मींदार भी वहाँ गया और उन्हें प्रणाम किया। उसने बहुत दुखी मन से कहा – महात्मा﹒




