रांची, 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के संस्थापक रामविलास पासवान की जयंती के अवसर पर शनिवार को रांची स्थित पार्टी कार्यालय, कृष्णा एन्क्लेव, डोरंडा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बिरेन्द्र प्रधान के नेतृत्व में संपन्न होगा। इस संबंध में पार्टी की ओर से कहा गया है कि रामविलास पासवान भारतीय राजनीति के ऐसे नेता थे जिन्होंने सात प्रधानमंत्रियों के साथ काम किया। वे सामाजिक न्याय के प्रबल पैरोकार थे और उन्होंने दलित, पिछड़ा, अति-पिछड़ा एवं वंचित वर्गों की आवाज़ को संसद से सड़क तक मजबूती से उठाया। उनके कार्यों ने देश के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को नई दिशा दी। कार्यक्रम में उनके विचारों, संघर्षों और नीतियों को स्मरण करते हुए संगठन की आगामी दिशा पर चर्चा की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
You may also like
मराठी भाषा को लेकर मंत्री नितेश राणे के बयान को संसद में सपा उठाएगी : अबू आजमी
अगर कोई मराठी भाषा का अपमान करेगा तो उसके खिलाफ एक्शन होगा: उदय सामंत
सेना के वरिष्ठ अधिकारी बोले, 'पाकिस्तान तो महज़ चेहरा, सीमा पर कई दुश्मन थे'
तेलंगाना में कांग्रेस पार्टी की मजबूती हमारी प्राथमिकता : केसी वेणुगोपाल
बांदा कृषि विवि को नैक में 'ए' ग्रेड, राज्यपाल ने कृषि शिक्षा के लिए बताया मील का पत्थर