मीरजापुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . कछवां के सत्यनारायण सिंह खेल संस्थान में चल रहे मंगला राय राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता के दूसरे दिन Monday को खिलाड़ियों ने दमखम के साथ अखाड़े में शानदार प्रदर्शन किया. दूसरे दिन का उद्घाटन श्याम कुणाल सिंह ने किया, जबकि प्रतियोगिता का शुभारंभ वीरभद्र राय, डॉ. सदानंद राय, डॉ. अखिलेश सिंह, प्रेम प्रकाश नारायण सिंह व हरिमोहन टप्पू सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने पहलवानों से हाथ मिलाकर किया.
संस्थान के संस्थापक स्व. सत्यनारायण सिंह की चौथी पीढ़ी जीतेश सिंह (सॉफ्टवेयर इंजीनियर, अमेरिका) और सुयश सिंह (बिजनेसमैन) अब इस परंपरा को और ऊँचाई देने के लिए जुटी है. जीतेश सिंह ने कहा कि आने वाले वर्ष 2026 में शरद पूर्णिमा के अवसर पर प्रयास रहेगा कि ओलंपिक स्तर के पहलवान भी इस अखाड़े में उतरें. वहीं सुयश सिंह ने कहा कि अब लक्ष्य है कि हमारे संस्थान के पहलवान राष्ट्रीय ही नहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी चमक बिखेरें.
कुश्ती में 55, 60 और 65 किलो भारवर्ग में फ्री स्टाइल और ग्रीको रोमन दोनों शैली की प्रतियोगिताएं हुईं. रविशंकर मीरजापुर, राहुल Haryana और नवीन यादव वाराणसी ने शानदार जीत दर्ज की. 65 किलो वर्ग की कुश्ती में नवीन यादव और सुंदरम वाराणसी के बीच का मुकाबला बेहद रोमांचक रहा, जिसमें नवीन ने अंतिम क्षणों में दांव मारकर जीत हासिल की.
महिला वर्ग में रजत कप मुकाबले में मांसी (Uttar Pradesh पुलिस) और स्नेहा (सोनीपत) ने जीत दर्ज की. दर्शकों ने दोनों की कुश्ती में लंगड़ी, जनेऊ और नेल्शन जैसे शानदार दांव देखकर जमकर तालियां बजाईं.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
मुख्यमंत्री ने महर्षि वाल्मीकि की जयन्ती पर प्रदेशवासियों को बधाई दी
स्वास्थ्य विभाग गांवों में जाकर करेगा कुष्ठ रोगियों की पहचान : शशि
कानपुर में विवाह के बाद पति की हरकतों से महिला का मूड खराब, मामला दर्ज
कला संस्कृति से जुड़े लोग हमेशा रहते हैं खुश : अजय नाथ
मंत्री ने की छात्रवृत्ति वितरण की उच्चस्तरीय समीक्षा