कुमामोटो सिटी (जापान), 12 नवम्बर (Udaipur Kiran) . भारत के स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन और एच.एस. प्रणय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बुधवार को जापान मास्टर्स 2025 के दूसरे दौर में जगह बना ली. यह टूर्नामेंट बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड टूर सुपर 500 श्रेणी के अंतर्गत खेला जा रहा है.
सातवीं वरीयता प्राप्त लक्ष्य सेन ने मेज़बान जापान के कोकी वतनाबे को सीधे गेमों में 21-12, 21-16 से पराजित किया. यह मुकाबला मात्र 39 मिनट चला. जीत के साथ ही लक्ष्य ने प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जहाँ अब उनका सामना सिंगापुर के जिया हेंग जैसन टेह से होगा.
वहीं अनुभवी खिलाड़ी एच.एस. प्रणय ने जुझारूपन का परिचय देते हुए रोमांचक मुकाबले में मलेशिया के जुन हाओ लियोंग को 16-21, 21-13, 23-21 से हराया. एक घंटे आठ मिनट चले इस संघर्षपूर्ण मैच में प्रणय ने शानदार वापसी कर जीत दर्ज की.
हालांकि, अन्य Indian खिलाड़ियों के लिए दिन निराशाजनक रहा. तरुण मण्नेपल्ली को दक्षिण कोरिया के ह्योक जिन जियोंग के हाथों 9-21, 19-21 से हार का सामना करना पड़ा. वहीं किरण जॉर्ज और आयुष शेट्टी भी सीधे गेमों में बाहर हो गए. किरण को मलेशिया के कॉक जिंग हॉन्ग ने 22-20, 21-10 से मात दी, जबकि चौथी वरीयता प्राप्त जापान के कोदाई नाराओका ने आयुष को 21-16, 21-11 से पराजित किया.
मिश्रित युगल वर्ग में रोहन कपूर और रुथविका गद्दे की जोड़ी ने शानदार संघर्ष किया लेकिन अंततः उन्हें अमेरिका के प्रेज़ली स्मिथ और जेनी गाई की जोड़ी से 12-21, 21-19, 20-22 से हार झेलनी पड़ी. Indian जोड़ी ने मैच में चार मैच प्वाइंट बचाए, लेकिन निर्णायक क्षणों में अमेरिकी जोड़ी ने बढ़त बनाए रखी.
इस जीत के साथ Indian उम्मीदें अब लक्ष्य सेन और एच.एस. प्रणय पर टिकी हैं, जो टूर्नामेंट में आगे बढ़ते हुए क्वार्टर फाइनल में स्थान बनाने की कोशिश करेंगे.
——————
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like

भारत को हमारी मदद की जरूरत नहीं... दिल्ली विस्फोट पर अमेरिकी विदेश मंत्री ने की भारतीय एजेंसियों की तारीफ, बताया आतंकी हमला

IPL 2026: आईपीएल ट्रेड में एक्टिव हुई मुंबई इंडियंस, शार्दुल के साथ केकेआर की स्पिनर को भी अपने साथ जोड़ने की तैयारी

शेर को कुत्तेˈ की तरह सहला रही थी लड़की लेकिन अचानक ऐसा हुआ कि हर कोई दंग रह गया कैमरे में कैद हुआ रोंगटे खड़े कर देने वाला मंजर﹒

सिर्फ 1 चमचˈ रोज़। इन 7 रोगों को चुटकी में छूमंतर कर देगा लहसुन हल्दी और लौंग का यह घरेलु मिश्रण पोस्ट को शेयर करना ना भूले﹒

ट्रंप के एच-1बी वीजा कार्यक्रम का बचाव करने के बाद व्हाइट हाउस ने दिया स्पष्टीकरण




