भागलपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के गनरचक गांव में बुधवार को करंट लगने से 10 वर्षीय रवि कुमार की करंट मौत हो गई। परिजन के अनुसार, घर में पंखा का कनेक्शन जोड़ा जा रहा था। उसी दौरान अचानक रवि करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़ा। परिवार वालों ने तत्काल रवि को इलाज के लिए भागलपुर के जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेजअस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस घटना के बाद परिवार में मातम पसर गया है और पूरे गांव में शोक की लहर है।
रवि के भाई अमृत ने बताया कि सब कुछ अचानक हुआ, कोई समझ ही नहीं पाया कि करंट कैसे लग गया। इस हादसे ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है। ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को उचित मुआवज़ा और बिजली सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाने की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
You may also like
पिछले 5 वर्षों में नाइलिट को 493 करोड़ रुपए से अधिक राशि की गई आवंटित : जितिन प्रसाद
अमेरिकी टैरिफ पर भाजपा सांसद बोले- किसानों और छोटे उद्योगों से समझौता नहीं होगा
अमेरिकी टैरिफ भारत की आपूर्ति श्रृंखलाओं के लिए बड़ा अवसर : इंडस्ट्री लीडर्स
भगवा और हिंदुओं के खिलाफ रची गई साजिश का पर्दाफाश: रामेश्वर शर्मा
डोनाल्ड ट्रंप ने भारत-रूस संबंधों की फिर की आलोचना, कहा, 'वे अपनी मृत अर्थव्यवस्थाओं को...'