सिवनी, 28 अक्टूबर(Udaipur Kiran) . पेंच टाइगर रिजर्व में पदस्थ फारेस्टर अनिल चौधरी ने मंगलवार को गश्ती के दौरान प्रकृति का एक दुर्लभ और रोचक दृश्य कैमरे में कैद किया.
जानकारी के अनुसार, मंगलवार को चौधरी गश्त पर निकले थे और एक वन तुलसी के फूल पर मधुमक्खी को रस चूसते देख उन्होंने उसका फोटो लेने का प्रयास किया. जैसे ही उन्होंने कैमरा नजदीक किया, उन्होंने देखा कि एक क्रैब स्पाइडर (Thomisus onustus) ने मधुमक्खी के सिर को अपने पंजों में जकड़ रखा था.
इस दृश्य में एक और रोचक तथ्य यह था कि मधुमक्खी के सिर पर एक बेहद छोटी मक्खी बैठी थी, जो संभवतः इस घटना से अनजान थी. वह अपने एंटीना से किसी पारदर्शी अंडे जैसे पदार्थ को थामे हुई दिखाई दी.
विशेषज्ञों के अनुसार, क्रैब स्पाइडर फूलों पर घात लगाए रहती हैं और मौका मिलते ही शिकार पर झपट पड़ती हैं. इनका विष इतना शक्तिशाली होता है कि यह अपने से बड़े कीटों को भी कुछ ही क्षणों में निष्क्रिय कर देती हैं. फारेस्टर चौधरी का यह अवलोकन बताता है कि जंगल की हर झाड़ी, फूल और पत्ती के पीछे एक अदृश्य जीवन-नाटक चलता रहता है, जिसे केवल सतर्क नजर ही देख पाती है.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like

दिल्लीः दिन में भी ठंडा-ठंडा कूल-कूल... सीजन का सबसे सर्द दिन, 26 डिग्री तक लुढ़का पारा

7 दिन बाद सड़कों से उठा कचरा: नगर निगम दक्षिण के सफाईकर्मी हड़ताल खत्म कर लौटे काम पर

Sports News- वनडे में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले भारतीय बल्लेबाज, जानिए इनके बारे में

Oppo Find X9 Pro: लॉन्च हुआ 200MP कैमरा और 7500mAh बैटरी वाला ये तगड़ा फोन, इतनी है कीमत

सरिस्का में फिर दिखी बाघिन ST-9, दिल्ली से आए पर्यटकों ने कैमरे में कैद किया रोमांचक नज़ारा




