– अमृत-2 योजना से शहर के सभी वार्डों में पहुंचेगा मीठा पानी
भोपाल, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने शुक्रवार को रीवा में नगर निगम में अमृत-2 योजना के तहत किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अमृत-2 योजना से स्वीकृत पेयजल व्यवस्था से जुड़े सभी निर्माण कार्य दिसम्बर माह तक अनिवार्य रूप से पूरा करें। वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट और 12 टंकियों का निर्माण सितम्बर माह तक पूरा कराकर इनकी टेस्टिंग शुरू कर दें। अमृत-2 योजना से 15 हजार घरों में नए नल कनेक्शन होंगे तथा पहले के घरों में पानी की आपूर्ति बेहतर होगी। इससे शहर के सभी वार्डों में मीठा पानी पर्याप्त मात्रा में पहुंचने लगेगा। आम जनता की मीठे पानी की वर्षों की मांग इससे पूरी होगी। निर्माण कार्य होने पर 94 एमएलडी पानी की आपूर्ति हो सकेगी, जो शहर की आगामी 30 साल की जरूरत को पूरा कर सकेगी।
उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने कहा कि सीवेज लाइन का निर्माण तय समय सीमा में करें। बारिश समाप्त होते ही रोड रेस्टोरेशन का कार्य तेजी से कराएं। शेष बचे सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण पूरा कराकर सितम्बर माह से सीवेज लाइन से घरों का कनेक्शन शुरू कर दें। कनेक्शन देने के बाद सड़कों के निर्माण का कार्य तेजी से पूरा कराएं। बिछिया नदी में मिलने वाले नालों के पानी को भी साफ करने की व्यवस्था करें। सीवेज लाइन निर्माण का कार्य पूरा होने के बाद शहर की स्वच्छता में वृद्धि होगी। पर्यावरण प्रदूषण पर नियंत्रण और नदियों को स्वच्छ रखने का उद्देश्य भी इससे पूरा होगा।
नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवड़े ने बताया कि पेयजल व्यवस्था से जुड़े सभी निर्माण कार्य 31 दिसम्बर तक पूरे हो जाएंगे। सीवेज लाइन में जयंती कुंज एसटीपी को छोड़कर शेष सभी का निर्माण अक्टूबर माह तक पूरा हो जाएगा। बाबा घाट एसटीपी का कार्य पूरा हो गया है तथा यहाँ अब गंदे पानी का शोधन करके साफ पानी नदी में छोड़ा जा रहा है। बैठक में निर्माण एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Health Tips: बिना जिम गए भी आप 30 दिनों में कम कर सकते हैं अपना 5 किलो वजन, अपनानी होगी ये आदते
TikTok India Comeback: वेबसाइट खुलते ही फैन्स हुए एक्साइटेड, जानें पूरी डिटेल!
गाजा पट्टी पर कब्जा करने को लेकर Netanyahu ने अब बोल दी है ये बड़ी बात, कहा- अगर हमास बंधकों को...
Jokes: संता बाजार जा रहा था, उसे अचानक जोर से सुसु लगी, एक दीवार पे लिखा था – यहां कुत्ते ही सुसु करते हैं, पढ़ें आगे
यमुना का बढ़ा जलस्तर: मयूर विहार में 100 बाढ़ राहत शिविर स्थापित, जिला प्रशासन दे रहा चिकित्सा सुविधाएं