उज्जैन, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Madhya Pradesh के उज्जैन में अखिल Indian कालिदास समारोह में बुधवार रात्रि पंचम सांस्कृतिक संध्या में अकादमी के भरत विशाल रंगमंच पर संस्कृत नाटक शिवभावणकम् को मंचित किया गया. संस्कृत, अंग्रेजी,बंाग्ला, हिंदी और मलयालम भाषा में पारंगत कोलकाता के प्रयोगधर्मी नाट्य निर्देशक पियाल भट्टाचार्य के नवाचारों से युक्त इस नाटक ने प्रेक्षकों पूरे समय बांधे रखा.
शिवभावणकम् नाटक की एक विशिष्ट शैली है, जिसमें कलाकार भगवान शिव के विभिन्न रूपों को दर्शाते हैं. कलाकार पारंपरिक वेशभूषा और मुखौटे पहनते हैं. इस में पारंपरिक संगीत का उपयोग किया जाता है, जो भगवान शिव की महिमा को दर्शाता है. इसमें अभिनय एक महत्वपूर्ण पहलू है, जिसमें कलाकार भगवान शिव के चरित्र को जीवंत बनाते हैं और भक्ति की भावना को बढ़ावा देते हैं. यह नाट्य शैली केरल की सांस्कृतिक धरोहर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. इसमें नृत्य, संगीत और अभिनय की कलात्मक अभिव्यक्ति होती है. वर्तमान में इसमें नवाचार के प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि यह नाट्य शैली आधुनिक समय के अनुसार विकसित हो सके.
—————
(Udaipur Kiran) / ललित ज्वेल
You may also like

ब्राउन शुगर गिरोह के चार सदस्य गिरफ्तार, 28 लाख का ब्राउन शुगर जब्त

एसआईआर है लोकतंत्र की असली ढाल : मंत्री नन्दी

बिहार में ज्योति मांझी पर पत्थरबाजी का वीडियो वायरल, चुनावी माहौल गरमाया

प्रकाश पर्व पर आरएसएस ने निकाला कौमुदी संचलन

दोहरे हत्याकांड के आरोपित को न्यायालय से खींचकर लाने के मामले में थाना प्रभारी लाइन हाजिर, छह पुलिसकर्मी निलंबित




