हिसार, 18 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . 58वीं राज्य स्तरीय बेसबाल स्पर्धा में सरसाना
के राजकीय मॉडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की अंडर-17 की टीम ने शानदार प्रदर्शन
किया है. अंबाला में 15 से 17 अक्टूबर तक स्कूल के अंडर-17 के खिलाडिय़ों ने हिसार जिले
का प्रतिनिधित्व करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया. अब ये खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर
अपने खेल के कौशल का प्रदर्शन करेंगे.
इस स्कूल से अंडर-17 की 11 खिलाड़ी और सॉफ्टबॉल स्पर्धा जो सिरसा में भी
15 से 17 अक्टूबर में आयोजित हुई में, अंडर-17 की एक खिलाड़ी और अंडर-19 की 3 खिलाडिय़ों
ने भी कांस्य पदक प्राप्त किया.
सरसाना स्कूल के 15 खिलाडिय़ों ने कांस्य पदक जीत कर
हिसार जिले में एक रिकॉर्ड बनाया है. प्रिंसिपल नीलम रानी,
स्टाफ सदस्यों और सरसाना गांव के लोगों ने डीपीई कृष्णा खोवाल व खिलाडिय़ों को बधाई
दी. डीपीई कृष्णा खोवाल ने Saturday काे बताया कि 2017 से लगातार गांव सरसाना के खिलाड़ी बेहतरीन
प्रदर्शन करते हुए मैडल हासिल कर रहे हैं. विदित रहे कि कृष्णा खोवाल डीपीई ने
2017 में गांव सरसाना के स्कूल में कार्यभार संभाला था, तब से लगातार सरसाना स्कूल मैडल
पाकर उपलब्धियां हासिल कर रहा है.
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
उज्जैन: महाकालेश्वर मंदिर में भगवान धन्वंतरि की पूजा से शुरू हुआ दीपावली पर्व
युसूफ पठान की फोटो ने मचाया बवाल: BJP ने अदीना मस्जिद को बताया प्राचीन आदिनाथ मंदिर!
जाने अनजाने में अगर आप भी कर रहे हो इस` पत्ते का सेवन तो एक बार जरूर पढ़ लें ये खबर
जानिए S और P नाम वाली महिलाओं के स्वभाव के बारे में
धनुष के भाई सेल्वाराघवन ने पूरी की 'मणिथन देवमगलम' की डबिंग, जल्द होगी रिलीज