जयपुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . नगर निगम जयपुर हेरिटेज की आयुक्त डॉ. निधि पटेल के निर्देशानुसार आदर्श नगर जोन के वार्ड संख्या 84 सूर्य नगर कॉलोनी स्थित रुचिका बाल भारती पब्लिक स्कूल में Monday को “स्वच्छता की पाठशाला” का आयोजन किया गया.
कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वच्छता के प्रति सजग बनाना और कचरा पृथक्करण, वेस्ट मैनेजमेंट तथा पर्यावरण संरक्षण के व्यवहारिक पहलुओं से परिचित कराना था.
इस दौरान छात्रों को गीले और सूखे कचरे की पहचान, चार प्रकार के कचरे का वर्गीकरण, गीले कचरे से खाद बनाने की प्रक्रिया, तथा नगर निगम द्वारा उपलब्ध स्वच्छता सुविधाओं की जानकारी दी गई.
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने अत्यंत उत्साह के साथ भाग लिया और “प्लास्टिक का उपयोग न करने” एवं “अपने विद्यालय तथा आसपास का वातावरण स्वच्छ रखने” की शपथ ली.
विद्यालय की प्रिंसिपल पूजा गौर एवं सेक्रेटरी रमेश शर्मा ने नगर निगम हेरिटेज की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय आगे भी निगम के साथ जन-जागरूकता अभियानों में सक्रिय सहयोग प्रदान करेगा.
आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने बताया कि “स्वच्छता की पाठशाला” जैसे नवाचार कार्यक्रमों के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में तैयार किया जा रहा है ताकि वे समाज में सकारात्मक परिवर्तन के संवाहक बन सकें.
कार्यक्रम का संचालन आदर्श नगर जोन की स्वच्छता टीम द्वारा किया गया. टीम ने बच्चों को कचरा पृथक्करण एवं खाद निर्माण की प्रक्रिया का व्यवहारिक प्रदर्शन भी कराया.
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like

12 राज्य, तीन महीने और देशभर में SIR... वोटर लिस्ट अपडेट पर चुनाव आयोग लिए ये 5 बड़े फैसले

बलरामपुर : उगते सूर्य को अर्घ्य के साथ संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठ, कन्हर घाट पर जुटे हजारों श्रद्धालु

इंदौरः श्रद्धा- भक्ति के माहौल में उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देकर छठ महापर्व संपन्न

गाजा में रेडक्रॉस ने हमास से मिले एक और बंधक का शव इजराइल को सौंपा

सुबह के समय हार्ट अटैक का खतरा सबसे ज्यादा! सुबह 7-11` बजे के बीच शरीर में होते हैं बड़े बदलाव, जानें उपाय




