विदिशा, 1 सितम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के विदिशा जिले में आगामी रबी फसल हेतु सहकारी समितियों में उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू हो गया है। रबी फसल की बुवाई में अभी 2 माह का समय है, किन्तु जिले की सहकारी समितियों में अभी से उर्वरकों का तीव्र गति से भंडारण शुरू हो गया है। जिले के सौराई रेक प्वाइंट पर विगत 15 दिनों में 2 दिन के अंतराल से निरंतर खाद की रेक आ रही हैं। रेक से ट्रकों में खाद लोड होकर सहकारी समितियों में पहुंचाया जा रहा है, ताकि कृषकों को खाद के लिए इधर-उधर भटकना न पड़े और नजदीकी समिति से आसानी से खाद मिल जाए।
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित के सीईओ विनय प्रकाश सिंह ने बताया कि जिले की सभी 154 सहकारी समितियों में यूरिया खाद की उपलब्धता हो गई है। इसी क्रम में सोमवार को सौराई रेक प्वाइंट पर एचयूएलआर कम्पनी की यूरिया खाद की रेक लगी है, जिससे 403 मी. टन यूरिया खाद सहकारी समितियों में भेजा जा रहा है। वर्तमान में सहकारी समितियों में 7100 मी. टन यूरिया व 3200 मी.टन डीएपी एवं 3300 मी. टन काम्पलेक्स उर्वरकों का स्टॉक है। इस वर्ष कृषकों को बुवाई हेतु उर्वरकों के लिए किसी प्रकार की परेशानी न हो। जिला प्रशासन द्वारा इस योजना पर कार्य किया जा रहा है। जिले में उर्वरको की रेक निरंतर आ रही हैं और उर्वरकों की पर्याप्त उपलब्धता है। आगामी 2 दिवस में एनएफएल डीएपी मात्रा 2895 मी.टन का रेक भी जिले को प्राप्त हो रहा है। शासन का प्रयास है कि बुवाई के 1 माह पूर्व ही कृषकों को उनकी आवश्यकता का खाद उपलब्ध करा दिया जाए।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
Asia Cup 2025 के लिए सभी 8 टीमों की हुई घोषणा, देखें सभी टीमें और खिलाड़ियों की लिस्ट
अब भारत में बनेगा घातक, स्टेल्थ रूसी Su-57 फाइटर प्लेन? भारत के साथ रूस की दोस्ती को मिलेगी नई मजबूती
किशमिश जो सेहत और आपकी नजरों का रखें ख्याल, जानिए कैसे?
डीएलआई का पहला खिलाड़ी ट्रायल एक और दो अक्टूबर को गुरुग्राम में होगा
हिसार : सरदार सुखसागर ने दी लॉ कॉलेज छात्र को दी पढ़ाई के लिए सहायता राशि