जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । मानसून के फिर से एक्टिव होने के बाद लगातार प्रदेश में तेज बारिश का दौर चल निकला है। बुधवार को चित्तौडग़ढ़, भीलवाड़ा और ब्यावर में भारी बारिश हुई। इसके बाद यहां पर हालात बिगड़ गए। सड़कों पर 4 से 5 फीट पानी भर गया। निचले इलाकों में तो हालात और भी भयावह हो गए। बुधवार को सबसे ज्यादा बारिश चित्तौडग़ढ़ के बस्सी में 320, ब्यावर के रायपुर में 244, भीलवाड़ा के हम्मीरगढ़ में 230 मिमी बारिश दर्ज की गई। जलसंसाधन विभाग के अनुसार चित्तौडग़ढ़ के गंगरार में 154, बेगुं 123, भीलवाड़ा में 190, कोठडी में 115, ब्यावर के जेतारण में 185, जवाजा में 125 और पाली के सोजत में 149 मिमी बारिश दर्ज की गई। जयपुर में सुबह से ही बादल छाए रहे और बीच-बीच में हल्की धूप खिली। दोपहर बाद काले घने बादल छाए और तेज बारिश हुई। इसके बाद देर रात तक रुक-रुक कर बारिश का दौर चलता रहा। रात आठ बजे तक जयपुर में एक इंच में बारिश दर्ज की गई। बीसलपुर में आया 11 सेंटीमीटर पानी,त्रिवेणी उफान पर भीलवाड़ा, अजमेर और टोंक के आस-पास के इलाकों में जोरदार बारिश के हुई। इससे बीसलपुर बांध में पानी की आवक एकाएक तेज हो गई है। त्रिवेणी उफान पर चल रही है। त्रिवेणी का 8 मीटर पर बह रही है। बीसलपुर में इस सीजन में एक दिन में सबसे ज्यादा पानी की आवक हुई है। बीसलपुर बांध में 11 सेंटीमीटर पानी की आवक हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजेश
You may also like
भारत-घाना संबंधों को मिली नई ऊंचाई, प्रधानमंत्री मोदी को वहां के सर्वोच्च नागरिक सम्मान से नवाजा गया
विंबलडन 2025: अल्कराज़ ने क्वालिफायर ऑली टार्वेट को हराया, तीसरे दौर में बनाई जगह
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ लगातार तीसरा शतक लगाकर इन दिग्गजों के क्लब में शामिल हुए शुभमन गिल
माइक्रोसॉफ्ट में फिर बड़ी छंटनी, 9,000 कर्मचारियों की नौकरियों पर लटकी तलवात, AI की आंधी में ये होंगे सबसे ज्यादा प्रभावित
सुबह की गलत आदतें: क्या आपके दिन को बर्बाद कर रही हैं?