जौनपुर,18 जुलाई (Udaipur Kiran) मथुरा के प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य और समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के बीच शूद्रों को लेकर हुई बहस का वीडियो बीते दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। वही इस वीडियो को लेकर जौनपुर के मछलीशहर की सपा सांसद प्रिया सरोज ने अपने ट्विटर एकाउंट पर कथावाचक अनिरुद्धाचार्य का एक वीडियो डाल कर लिखा कि जब एक बाबा कृष्ण जी का नाम बताने में असफल हो जाता है, तो अपनी छवि सुधारने के लिए वह राष्ट्रीय अध्यक्ष का नाम हिंदू-मुस्लिम जोड़ कर देश-प्रदेश का माहौल खराब कर देता है। यही सिखाते है ये अपने प्रवचन में..प्रिया सरोज ने कथावाचक पर प्रवचन को लेकर बड़ा सवाल उठाया है। सपा सांसद प्रिया सरोज ने ट्विटर पर 37 सेकेंड का वीडियो अपलोड करके सवाल खड़ा किया है। इस वीडियो में अनिरुद्धाचार्य ने तीखा जवाब दिया है। अपने भक्तों के सामने दिए गए जवाब में अनिरुद्धाचार्य ने कहा – “एक नेता ने मुझसे भगवान का नाम पूछा, हमने कहा भगवान के नाम अनंत हैं. मगर उन्हें मन मुताबिक़ उत्तर चाहिए था. जो उत्तर न मिले तो कह दें कि रास्ता अलग? क्या मां अपने बेटे से यही कहती है?”उन्होंने तंज कसते हुए कहा – “जो मुख्यमंत्री रह चुका है, वो मुझे कहता है कि हम अलग, आप अलग. अगर राजा में ही प्रजा के लिए प्रेम नहीं है तो वह कैसा शासक है? मैं तो वही कहूंगा जो सच है। किसी भी धर्माचार्य से मनचाहा उत्तर की अपेक्षा रखना और न मिलने पर उसे अलग करना राजधर्म नहीं है.”अनिरुद्धाचार्य ने आगे कहा – “अखिलेश यादव मुसलमानों से नहीं कहते कि तुम्हारा रास्ता अलग, मेरा अलग. बल्कि कहते हैं कि जो तुम्हारा रास्ता है वही हमारा है. तो फिर संतों और सनातन परंपरा से क्यों भेदभाव? क्या ये समाज को जोड़ने का कार्य है?” इस मामले में सांसद प्रिया सरोज से दूरभाष पर बात करने का प्रयास किया गया लेकिन उनका फोन नहीं उठा।
(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
You may also like
रेगिस्तानी मिट्टी में पकती है बीकानेर की यह रॉयल सब्जी! स्वाद और सेहत का है खजाना, कीमत सोने के बराबर
102 साल के बुजुर्ग ने गाजे-बाजे से निकाली अनोखी बारात, कहा- थारा फूफा अभी जिंदा है..`
Pune Crime: मैं तुम्हारे खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज कराऊंगी..., पत्नी ने तलाक लिए बिना किसी और से कर ली शादी , पति ने दे दी जान
स्टॉक स्प्लिट के बाद Paras Defence के शेयर प्राइस ने फिर रफ्तार पकड़ी, 6 माह में 60% रिटर्न के बाद फिर अपसाइड रैली हो सकती है
मानसून सत्र के दूसरे दिन विपक्ष का हंगामा