सिलीगुड़ी, 26 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (एनबीएमसीएच) में शुक्रवार को एक मरीज की मौत से तनाव फैल गया. मृतक का नाम विश्वजीत चंदा (36) बताया जा रहा है. वह बागडोगरा का रहने वाले थे.विश्वजीत आज सुबह शारीरिक तकलीफ की शिकायत लेकर मेडिकल कॉलेज आए थे. आपातकालीन विभाग में शुरुआती जांच के बाद उन्हें मेडिसिन विभाग में भर्ती होने को कहा गया.
बताया जा रहा है कि मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई. आरोप है कि मरीज को ले जाने के लिए ट्रॉली उपलब्ध नहीं थी. जिस वजह से उन्हें कंधे पर उठाकर मेडिसिन विभाग ले जाते समय कॉरिडोर में ही उनकी मौत हो गई.
परिजनों का आरोप है कि ट्रॉली न होने के कारण समय पर मेडिसिन विभाग नहीं पहुंच पाने से मरीज की मौत हुई है. मेडिकल अधिकारियों की लापरवाही के कारण मरीज की मौत हुई है. इस घटना से मेडिकल परिसर में तनाव फैल गया. हालांकि, इस मामले पर अभी तक मेडिकल अधिकारियों की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
पाकिस्तान से टीम इंडिया के 'सुलूक' के पीछे सूर्या या कोई और?
Silver Rate: इस साल चांदी दे चुका है 57% का रिटर्न, क्या चांदी बनाने वाली कंपनियों के शेयर भी देंगे ऐसा रिटर्न
लोगों की जान बचाने वाले गोताखोर, हो गया हादसे का शिकार, तेज रफ्तार कंटेनर ने ली 5 लोगों की जान
मिशन शक्ति 5.0 : उप्र में अष्टमी के दिन 5 लाख से अधिक बेटियों का कन्या पूजन
'फूली और गोल बनेगी रोटी, लंबे समय तक रहेगी मुलायम' आटा गूंथते वक्त डाल देना 1 चीज, रक्षा की रसोई से मिला तरीका