धमतरी, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिलेभर के पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने गुरुवार को होटल व ढाबों में दबिश दी। पुलिस को जांच में कई ढाबों में शराब के अवैध बिक्री करते हुए व पिलाते हुए मिली। इस पर पुलिस ने कार्रवाई करके दो ढाबा संचालकों को जेल भेज दिया है। पुलिस के इस कार्रवाई से शराब के अवैध कारोबार से जुड़े ढाबा संचालकों में हड़कंप मच गया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, ग्राम सियादेही के लल्लू ढाबा के संचालक विकास गेडाम निवासी अरौद एवं भाठागांव के पंजाबी ढाबा के संचालक लक्की उर्फ हरप्रीत सिंह निवासी मेघा अपने ढाबों में लोगाें को अवैध ढंग से शराब बेचकर पिला रहे थे। पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों ने दबिश देकर दोनों पकड़ा। आरोपितों के पास से शराब व नकदी रुपये जब्त कर दोनों के खिलाफ जुर्म दर्ज करके जेल भेज दिया है।
इसी तरह नगरी-सिहावा रोड में आरोपित कुशल राव निवासी मराठा पारा, धमतरी एक ढाबा के सामने अवैध ढंग से शराब बेच रहा था, जिसे पुलिस ने पकड़ा है। आरोपित के पास से तीन पौव्वा देशी व आठ पौव्वा अंग्रेजी शराब जब्त कर कार्रवाई की है।
वहीं मगरलोड पुलिस ने अमर सिंह 60 वर्ष अपने होटल-ठेला में शराब पीने की सामान उपलब्ध करा रहा था, जिसके खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है। इसी तरह भावेश कुमार 25 वर्ष भी अपने होटल-ठेला में शराबखोरी करते पकड़ाया है। आरोपित के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
जम्मू-कश्मीर में अब हड़ताल के नहीं,खेलों इंडिया के निकलते हैं कैलेंडर : मनोज सिन्हा
अरविंद अकेला 'कल्लू' का नया गाना जल्द होगा रिलीज, टीजर हुआ जारी
कोलकाता में नई मेट्रो लाइनों के शुरू होने से पूरे शहर को होगा लाभ: दिलीप कुमार
आरबीआई ने महंगाई का लक्ष्य चार फीसदी रखे जाने पर सार्वजनिक राय मांगी
बिहार में अवैध मतदाताओं को मताधिकार से किया जाएगा वंचित: नितिन नवीन