– जिला कलेक्टर्स को किये आदेश जारी
भोपाल, 27 मई . पिछले साल की तरह इस साल भी मध्य प्रदेश में “एक पेड़ माँ के नाम’’ चलाया जाएगा. यह अभियान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर 5 जून को शुरू होगा. इस अभियान के तहत 30 सितम्बर तक प्रदेश के सभी जिलों में बड़े पैमाने पर पौधरोपण किया जाएगा. इस संबंध में मंगलवार को सभी जिलों के कलेक्टर्स को आदेश जारी किए गए हैं.
पर्यावरण विभाग के प्रमुख सचिव नवनीत मोहन कोठारी ने बताया कि “एक पेड़ माँ के नाम’’ भारत शासन का जन एवं सामुदायिक सहयोग से एक राष्ट्रव्यापी अभियान है. इस अभियान का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून, 2024 को एक पौधा रोपित कर किया गया था.
प्रमुख सचिव कोठारी ने बताया कि इस वर्ष यह अभियान प्रदेश में 5 जून से 30 सितम्बर तक पूर्ण उत्साह एवं व्यापक रूप से मनाया जाना है. इस संबंध में जिला कलेक्टर्स को अपने जिले में “एक पेड़ माँ के नाम’’ अभियान की कार्य-योजना तैयार करने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं.
तोमर
You may also like
राजस्थान बोर्ड की 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी, बेटियों ने मारी बाजी
दिखावे के लिए लालू यादव ने अपने पुत्र तेजप्रताप को पार्टी से बाहर किया : राजीव रंजन
India US relations : भारत और अमेरिका के बीच अंतरिम व्यापार समझौता 25 जून तक हो सकता है, सूत्रों का दावा
चूरू-मौलीसर डबल लाइन ट्रैक पर 110 KM की रफ्तार से हुआ ट्रायल रन, जानें कब से शुरू होगी ट्रेन सेवा
एम्बुलेंस कर्मचारी हड़ताल पर, मंडी में सीटू के नेतृत्व में किया प्रदर्शनऔर शहर में निकाली रैली