सोनीपत, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । खरखौदा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसे में परीक्षा
देने जा रही परिवार के चार सदस्यों के साथ एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसा
उस समय हुआ जब पूरा परिवार रेवाड़ी से सोनीपत परीक्षा केंद्र की ओर जा रहा था। तेज़
रफ्तार, अचानक मोड़ और एक ट्रक चालक की लापरवाही ने एक हंसते-खेलते परिवार को संकट
में डाल दिया।
शनिवार की सुबह रेवाड़ी के भांगवाड़ा गांव से एक परिवार आई-10
कार में परीक्षा देने के लिए सोनीपत की ओर जा रहा था। जैसे ही कार झरोठ गांव के पास
पहुंची, सामने से आ रहे एक ट्रक ने अचानक दिशा बदल ली। ट्रक से टकराव टालने के प्रयास
में चालक ने गाड़ी को साइड में मोड़ दिया, जिससे कार असंतुलित होकर पलट गई।
इस हादसे में अंजना नामक महिला, जो परीक्षा देने जा रही थीं,
गंभीर रूप से घायल हो गईं। कार में उनके साथ उनकी आठ वर्षीय बेटी यशस्वी, पति प्रदीप
और प्रदीप का मित्र सिद्धार्थ भी सवार थे। सभी को चोटें आई हैं, परंतु अंजना की हालत
सबसे गंभीर बताई गई है। घायलों को तुरंत खरखौदा के सिविल अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक
उपचार के बाद अंजना को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया। घटना के बाद से परिवार और परिचितों
में चिंता का माहौल है। स्थानीय पुलिस ने दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
You may also like
अमेरिका और यूरोपीय संघ के बीच हुआ व्यापक टैरिफ समझौता, व्यापार युद्ध टला
सीरिया में असद के पतन के बाद पहली बार संसदीय चुनाव, सितंबर में होंगे मतदान
स्कूल सभा के लिए आज के समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल की प्रमुख खबरें
वाराणसी में अवैध गतिविधियों पर सख्ती: एसओजी-2 का गठन, एसओजी-1 को नई जिम्मेदारी
हड्डी टूटने के बावजूद बैटिंग करके बचाया मैच, अब ऋषभ पंत सीरीज से बाहर, BCCI ने इस खिलाड़ी की कराई टीम इंडिया में एंट्री