जयपुर, 30 जुलाई (Udaipur Kiran) । परफॉर्मेंस आधारित इलेक्ट्रिक वाहनों के क्षेत्र में अग्रणी कंपनी अल्ट्रावायलेट ने बुधवार को जयपुर में अपने पहले अत्याधुनिक एक्सपीरियंस सेंटर का शुभारंभ किया। यूरोप में हाल ही में किए गए वैश्विक लॉन्च के बाद भारत में कंपनी का यह नया केंद्र उसके विस्तार की दिशा में एक अहम कदम है। यह सेंटर इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहनों के क्षेत्र में अल्ट्रावायलेट की तकनीकी दक्षता, नवाचार और ग्राहकों को सशक्त अनुभव प्रदान करेगा।
जयपुर में स्थापित यह एक्सपीरियंस सेंटर ‘नेशनल टायर सेंटर’ के साथ साझेदारी में शुरू किया गया है, जिसे ‘यूवी स्पेस स्टेशन’ नाम दिया गया है। यह सेंटर ग्राहकों को कंपनी की प्रमुख परफॉर्मेंस मोटरसाइकिलों – एफ77 माक 2 और एफ77 सुपरस्ट्रीट – का प्रत्यक्ष अनुभव प्रदान करेगा। सेंटर को इस प्रकार डिजाइन किया गया है कि ग्राहक टेस्ट राइड से लेकर बाइक की खरीद, डिलीवरी और रखरखाव सेवाओं तक की संपूर्ण प्रक्रिया एक ही स्थान पर पूरी कर सकें। यहां एक पूर्ण सुसज्जित सेवा केंद्र भी है, जो वास्तविक स्पेयर पार्ट्स की उपलब्धता के साथ सभी प्रकार की मरम्मत और देखरेख की ज़रूरतों को पूरा करेगा।
अल्ट्रावायलेट की दोनों परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिलें 10.3 किलोवाट-घंटा बैटरी पैक से लैस हैं, जो 30 किलोवाट यानी 40.2 हॉर्सपावर की अधिकतम पावर देती हैं। इनमें 100 एनएम का दमदार पीक टॉर्क मिलता है। ये बाइक मात्र 2.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की गति पकड़ने में सक्षम हैं और इनकी अधिकतम गति 155 किलोमीटर प्रति घंटा है। दोनों मॉडलों की IDC रेंज 323 किलोमीटर तक है, जो इन्हें शहरी और लंबी दूरी की यात्रा के लिए उपयुक्त बनाती है।
इस अवसर पर अल्ट्रावायलेट के सीईओ और सह-संस्थापक नारायण सुब्रमण्यम ने कहा कि जयपुर जैसे सांस्कृतिक रूप से समृद्ध शहर में कंपनी का पहला एक्सपीरियंस सेंटर स्थापित करना एक ऐतिहासिक क्षण है। उन्होंने कहा कि जयपुर का स्मार्ट सिटी के रूप में तेजी से उभरना और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी को लेकर बढ़ता रुझान इसे परफॉर्मेंस ईवी के लिए आदर्श बाजार बनाता है। उन्होंने आगे कहा कि शहर की विकासोन्मुख दृष्टि, टिकाऊ परिवहन और नवाचार के प्रति प्रतिबद्धता, अल्ट्रावायलेट की भविष्य के लिए तैयार डिजाइन और तकनीकी सोच के अनुरूप है।
कंपनी ने अपने ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए तकनीकी उन्नयन भी किए हैं। हाल ही में विकसित ‘GEN3 पावरट्रेन फर्मवेयर’ और ‘Ballistic+’ परफॉर्मेंस संवर्धन को बिना किसी अतिरिक्त लागत के सभी पुराने और नए एफ77 ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया गया है। गत वर्ष कंपनी ने अपने वाहनों में ट्रैक्शन कंट्रोल, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल (UVDSC), हिल-होल्ड असिस्ट, 10 स्तर की रीजनरेटिव ब्रेकिंग और Violette A.I. जैसी आधुनिक सुरक्षा सुविधाएं भी जोड़ी थीं। वहीं वर्ष 2025 की शुरुआत में कंपनी को अपनी दो नई प्रमुख पेशकशों के लिए शानदार प्रतिक्रिया मिली। इनमें पहला, दुनिया का सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक स्कूटर ‘Tesseract’ है, जो एकीकृत रडार, डैशकैम और ओमनीसेंस मिरर से सुसज्जित है। दूसरी पेशकश ‘Shockwave’ नामक एक हाई-परफॉर्मेंस इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है, जिसे रोमांचक और आक्रामक राइडिंग अनुभव चाहने वाले ग्राहकों की आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर तैयार किया गया है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
ज्वैलरी शॉप में गनपॉइंट पर लूट करने वाले दो बदमाश पुलिस मुठभेड़ में घायल
जींद : जिला में शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुई एचटेट की परीक्षा
सोनीपत:कार में पेट्रोल भरवाकर भागे दो आरोपी गिरफ्तार
फरीदाबाद : पीढिय़ों को इतिहास से जोडऩे में सहायक सिद्ध होगा विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस : डा. मिड्ढा
सोनीपत: एचटेट परीक्षा की तीनों पाली में 6887 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे