रांची, 16 जुलाई (Udaipur Kiran) । राजधानी रांची के नामकुम ग्रिड में चोरी और कर्मियों को बंधक बनाए जाने की घटना पर झारखंड ऊर्जा विकास श्रमिक संघ ने बुधवार को तीखी प्रतिक्रिया दी है। संघ के केंद्रीय अध्यक्ष अजय राय ने इसे राज्य की ऊर्जा संरचना पर सीधा हमला बताते हुए सुरक्षा व्यवस्था की गंभीर विफलता करार दिया।
उन्होंने कहा कि जब राजधानी जैसे सुरक्षित माने जाने वाले क्षेत्र में बिजलीकर्मी असुरक्षित हैं, तो सुदूरवर्ती इलाकों में हालात और भी चिंताजनक होंगे। उन्होंने नामकुम पावर ग्रिड मामले की उच्चस्तरीय जांच, सभी ग्रिड–पीएसएस में स्थायी सुरक्षा बलों की तैनाती, सीसीटीवी, सायरन और निगरानी सिस्टम की स्थापना, साथ ही बिजलीकर्मियों को सुरक्षा प्रशिक्षण और उपकरण मुहैया कराने की मांग की है।
संघ ने मुख्यमंत्री सह ऊर्जा मंत्री हेमंत सोरेन से इस घटना को शीर्ष प्राथमिकता पर लेते हुए राज्यभर में ऊर्जा इकाइयों की सुरक्षा पुख्ता करने की अपील की है। साथ ही चेताया है कि यदि जल्द ठोस कार्रवाई नहीं हुई तो संघ कार्य बहिष्कार और राज्यव्यापी आंदोलन के लिए बाध्य होगा। इस संबंध में मुख्यमंत्री कार्यालय को ज्ञापन भी भेजा गया है।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
बार्सिलोना में मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने सबमर कंपनी का किया दौरा
पहलगाम आतंकी हमले के जिम्मेदार 'द रेजिस्टेंस फ्रंट' के खिलाफ बड़ा ऐक्शन, अमेरिका ने घोषित किया आतंकवादी संगठन
मक्खी हर बार बैठते ही अपने हाथ क्यों मलती है? वजह जानोगे तो सोच बदल जाएगी˚
Kranti Goud: कौन है टीम इंडिया की नई 'क्रांति'? बुमराह स्टाइल इनस्विंग से इंग्लिश बल्लेबाजों को किया ढेर
Rajasthan Weather Alert: भारी बारिश से अस्त-व्यस्त, खेतों में खड़ी फसलें जलमग्न, आज फिर 23 जिलों में जारी हुआ रेड अलर्ट