मंदसौर. 25 अप्रैल . पुलिस ने गुरुवार की रात जिलेभर से 210 वारंटियों को गिरफ्तार किया गया, जिनमें 120 स्थायी वारंटी और 88 गिरफ्तारी वारंटी शामिल हैं. इस विशेष अभियान का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक अभिषेक आनंद ने किया, जिसमें जिले के तमाम वरिष्ठ अफसर और 60 गश्त दलों के 500 से अधिक पुलिसकर्मी शामिल रहे.
अभियान के दौरान वायडी नगर थाना पुलिस को चोरी के एक मामले में दो साल से फरार चल रहे 2000 रुपए के इनामी अपराधी को गिरफ्तार करने में सफलता मिली. इसके अलावा, कॉम्बिंग गश्त के तहत पुलिस ने 73 हिस्ट्री शीटर, 105 गुंडा-बदमाश, 4 सजायाफ्ता और 2 जिलाबदर बदमाशों की भी जांच की. इस तरह कुल 172 निगरानी बदमाशों की चेकिंग की गई. अवैध शराब के खिलाफ भी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 10 अलग-अलग मामलों में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया. इनसे कुल 103 लीटर अवैध शराब जब्त की गई, जिसकी कीमत करीब 28,270 रुपए आंकी गई है. एसपी अभिषेक आनंद ने बताया कि मंदसौर पुलिस द्वारा समय-समय पर ऐसे कॉम्बिंग गश्त अभियान चलाए जाते रहे हैं और यह सिलसिला आगे भी जारी रहेगा.
—————
/ अशोक झलोया
You may also like
पाकिस्तान के खिलाफ भारत के मीडिया का बड़ा एक्शन, अब न क्रिकेट मैच, न टीवी शो, न फिल्में
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ⤙
After Hyderabad Defeat, MS Dhoni Admits: “We Fell 15-20 Runs Short”
RLP प्रमुख हनुमान बेनीवाल की जान को खतरा! खुफिया एजेंसी के अलर्ट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा
ससुर ने रात भर अपनी बहू के साथ किया हलाला. मुस्लिम महिला हो गईं परेशान. वीडियो में दे डाली ये धमकी ⤙