उरई, 09 सितम्बर (Udaipur Kiran) । कोंच कोतवाली क्षेत्र में एक निर्माणाधीन प्लॉट से एक युवक का शव लटका हुआ मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान क्षेत्र के एक युवक के रूप में की गई है, जो बीती रात से अपने घर से लापता था।
बता दें कि, घटना घुसिया रोड स्थित एक निर्माणाधीन प्लॉट की है। सुबह करीब 8 बजे जब आस-पास के लोग उस रास्ते से गुजर रहे थे, तो उनकी नजर प्लॉट के अंदर एक बीम से लटके शव पर पड़ी। शव को देखते ही वहां हड़कम्प मच गया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोंच कोतवाली पुलिस ने शव को नीचे उतारकर कब्जे में लिया और फोरेंसिक टीम ने सबूत एकत्रित किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
मृतक युवक के भाई राजकुमार ने पुलिस से बताया कि उनका भाई शराब के नशे का आदी था। वह कल रात घर से निकला था और फिर लौटकर नहीं आया। परिवार उसे ढूंढ रहा था। राजकुमार ने कहा, मेरा भाई शराब पीता था। कल रात वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। हम उसे ढूंढ रहे थे कि सुबह यह खबर मिली।
इस मामले में पुलिस ने संज्ञान लेते हुए मौके की जांच शुरू कर दी है। हालांकि प्रारम्भिक तौर पर यह आत्महत्या जैसा प्रतीत हो रहा है, लेकिन पुलिस हर एंगल से इस घटना की जांच कर रही है। पुलिस मृतक के परिजनों और पड़ोसियों से पूछताछ कर रही है। साथ ही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक सबूतों का इंतजार है।
कोंच कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी ने बताया, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर कानूनी प्रक्रिया के तहत कार्रवाई की जा रही है। मामले की हर पहलू से जांच की जा रही है। मृतक के परिवार वालों ने शराब की लत की बात कही है। पूरे मामले की स्पष्ट जानकारी जांच के बाद ही मिल पाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
अचानक घेर लिया, फिर सबकुछ खत्म हो गया…— सामने आया पुलिस को दिया गया दुर्गापुर पीड़िता का पत्र, बयां की है बर्बरता
बाबर आजम बना पाए सिर्फ 23 रन... फिर भी रोहित-विराट से आगे निकले, रिटायरमेंट के चलते नहीं टूटा था रिकॉर्ड
KBC 17: हॉट सीट पर मयंक की शरारत, अमिताभ बच्चन भी रहे हैरान — सोशल मीडिया पर उठी 'संस्कार भी सिखाओ' की आवाज
मुंबई के वर्ली में मामूली विवाद ने ली जान, दो भाइयों ने 48 वर्षीय व्यक्ति की बेरहमी से की हत्या
आज फिर बदले पेट्रोल-डीजल के दाम, जानें आपके शहर में टंकी फुल कराने का कितना लगेगा खर्चा