शिमला, 04 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व पूर्व सांसद प्रतिभा सिंह ने प्रदेशभर में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन से उत्पन्न आपदा पर गहरी चिंता जताते हुए सभी कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रभावित लोगों की हरसंभव मदद करने का आह्वान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार इस संकट की घड़ी में पूरी तरह से प्रभावित परिवारों के साथ खड़ी है और उन्हें राहत पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है।
प्रतिभा सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से आग्रह किया है कि वे राहत शिविरों तक प्रभावितों को पहुंचाएं और उन्हें भोजन, चिकित्सा तथा आवश्यक सहायता उपलब्ध करवाएं। उन्होंने कहा कि इस बार भी मानसून के चलते प्रदेश को प्राकृतिक आपदा का सामना करना पड़ रहा है, जो अत्यंत चिंताजनक है।
उन्होंने जानकारी दी कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू और उनका पूरा मंत्रिमंडल हालात पर लगातार नजर रखे हुए हैं। सभी जिलों के उपायुक्तों व प्रशासन को राहत सामग्री और खाद्य वस्तुओं की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश पहले ही जारी किए जा चुके हैं।
प्रतिभा सिंह ने पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से प्रशासन के साथ मिलकर कार्य करने और प्रभावित परिवारों को हरसंभव सहयोग देने की अपील की है। साथ ही, उन्होंने प्रदेशवासियों से भी इस मुश्किल समय में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाने की अपील की है।
—————
(Udaipur Kiran) शुक्ला
You may also like
सिवान में हिंसा की बड़ी वारदात, बीच सड़क तलवार से काटकर 4 लोगों की हत्या, 3 जख्मी अस्पताल में भर्ती
ENG vs IND 2025: मोहम्मद सिराज ने तीसरे दिन किया कमाल, एक ही ओवर में जो रूट और बेन स्टोक्स को भेजा पवेलियन
भारत क्या अमेरिका से कबाड़ खरीद रहा? इस देश ने 'उड़ते टैंक' अपाचे से किया किनारा, कारण जानें
जीजा-साली में अवैध संबंध, गर्भपात कराकर कूड़े के ढेर में फेंका था नवजात, मुजफ्फरनगर का चौंका देने वाला मामला
नागपुर : हाईकोर्ट के फैसले का विजय वडेट्टीवार ने किया स्वागत, पुलिस हिरासत में मौत पर उठाए सवाल