हमीरपुर, 26 अप्रैल . हमीरपुर जिला के बड़सर उपमुड़ल की रैली पंचायत के करनेहडा गांव(थाना बड़सर) में पाकिस्तान एयरलाइंस का एक गुब्बारा मिला है. यह गुब्बारा पाकिस्तान एयरलाइंस के जहाज के आकार का है. इस घटना ने स्थानीय लोगों में दहशत फैला दी है, खासकर तब, जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है और देशभर में पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए जा रहे हैं.
डीएसपी बड़सर लालमन शर्मा ने बताया कि गुब्बारे की सूचना इलाके के प्रधान ने पुलिस को दी. मौके पर पहुँची पुलिस टीम ने गुब्बारे को जब्त कर लिया.
एसएचओ बड़सर गुरबख्श चौधरी के अनुसार यह गुब्बारा हमीरपुर और बिलासपुर जिलों की सीमा पर मिला जिससे सुरक्षा एजेंसियों की चिंता बढ़ गई है.
पुलिस चौकी दियोटसिद्ध प्रभारी प्रकाश ठाकुर के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल अजय कौडल और एचएससी दिनेश रागड़ा ने गुब्बारे को सुरक्षित किया.
इस घटना ने क्षेत्र के निवासियों को सतर्क कर दिया है, क्योंकि पाकिस्तान की ओर से भेजे गए गुब्बारों का मामला पहले भी सुर्ख़ियों में रह चुका है. पुलिस ने लोगों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है.
जाँच एजेंसियाँ इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह गुब्बारा पाकिस्तानी एजेंसियों द्वारा भेजा गया था या फिर यह कोई अन्य साजिश है. सुरक्षा बलों ने संवेदनशील इलाकों में निगरानी बढ़ा दी है.
—————
/ विशाल राणा
You may also like
2047 तक भारत बनेगा 'प्रोडक्ट नेशन, स्टार्टअप नेशन': आईआईटी मद्रास के निदेशक
दवा जरूरतों के लिए भारत पर अधिक निर्भर होने पर व्यापार संबंधों के निलंबन से पाकिस्तान परेशान
रविवार के बाद बन रहे कई शुभ योग इन राशियों की लग जाएगी लॉटरी नहीं होगी धन की कमी
हार्ट अटैक के जोखिम: कौन से ब्लड ग्रुप वाले हैं सबसे अधिक प्रभावित?
ऊन अपशिष्टों से तैयार खाद से गोबर खाद की तुलना में 72 प्रतिशत तक बढ़ी प्याज की पैदावार