अगली ख़बर
Newszop

राज्यपाल व मुख्यमंत्री ने महात्मा गांधी और लाल बहादुर शास्त्री को श्रद्धांजलि अर्पित की

Send Push

image

शिमला, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Chief Minister ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू और राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने आज शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी जयंति पर पुष्पांजलि अर्पित की.

मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए राज्यपाल ने कहा कि महात्मा गांधी ने सतत संघर्ष और सत्याग्रह की शक्ति से देश को अंग्रेजों की गुलामी से आजाद करवाया. उन्होंने अपना पूरा जीवन समाज और राष्ट्र को समर्पित किया और उनके इस योगदान को हमेशा याद किया जाएगा. राज्यपाल ने प्रदेशवासियों को दशहरे की शुभकामनाएं देते हुए सभी से सामाजिक बुराइयों को मिटाने और नशा-मुक्त समाज बनाने का संकल्प लेने का आह्वान किया.

Chief Minister ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने कहा कि महात्मा गांधी ने पूरी दुनिया को सत्य और अहिंसा का मार्ग दिखाया. समृद्ध परिवार में जन्म लेने के बावजूद वे जनता की गरीबी और दुःख को भली-भांति महसूस करते थे और अंत तक निरंतर देशवासियों के हित के लिए लड़ते रहे. उन्होंने कहा कि आज उनके आदर्शों और सिद्धांतों पर चलना ही उनके प्रति हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी.

इसके उपरांत Chief Minister और राज्यपाल ने सीटीओ में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. उन्होंने देश की प्रगति में शास्त्री जी के योगदान को स्मरण किया.

इस अवसर पर Chief Minister ने शिमला पुलिस के लिए दो नए वाहनों को हरी झंडी भी दिखाई.

राज्यपाल की धर्मपत्नी जानकी शुक्ला, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर, विधायक हरीश जनारथा, उपमहापौर उमा कौशल, शिमला नगर निगम के पार्षदगण, उपायुक्त अनुपम कश्यप सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी इस अवसर पर उपस्थित थे.

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें