काठमांडू, 28 जुलाई (Udaipur Kiran) । नेपाल के सिंधुली जिला के दुर्गम क्षेत्र में एक ही परिवार के 16 सदस्य तीन दिनों से लापता हैं। शनिवार से लापता हुए इन लोगों के बारे में सोमवार को सुबह जानकारी मिल पाई। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम अनुसंधान में जुट गई है।
गांव के मुखिया शंकर राज बराल ने बताया कि घर की अवस्था देखने के बाद आशंका है कि शुक्रवार या शनिवार से ही इस परिवार के लोग लापता हैं। उन्होंने कहा कि जंगल के एकांत में यह घर होने के कारण ही हमें सोमवार की सुबह इस बात की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। सिंधुली के एसपी लालध्वज सुवेदी ने बताया कि एक इंस्पेक्टर के नेतृत्व में पुलिस की टीम को भेजा गया है। मौके पर पहुंची पुलिस की एक टीम अनुसंधान में जुट गई है।
एसपी सुवेदी का कहना है कि सिंधुली जिले के गोलोंजर गांव के जंगल में रह रहे एक घर के 16 सदस्यों के लापता होने की जानकारी मिली है।नेपाल में लोप हो रहे और कुछ दर्जन की संख्या में रहे हायू जाति के इस परिवार का घर जंगल में था। उनकी बोली भाषा और पहनावा अलग ही था। इसलिए ये सभी एकांत जंगल में अपना घर बना कर रह रहे थे। सरकार ने इस जाति को संरक्षित जाति की सूची में रखा है। इसी कारण इस परिवार को सरकार से मासिक गुजारा भत्ता मिलता है। उन्होंने कहा कि पिछले हफ्ते ही यह भत्ता लेने के लिए उनका परिवार अपने वार्ड कमिश्नर के दफ्तर में आया हुआ था। एसपी को आशंका है कि हो सकता है कि पैसे मिलने के बाद वो सभी एक साथ कहीं घूमने चले गए हों।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज दास
You may also like
दिमाग से सीधे कमांड! मरीजों के लिए वरदान है Elon Musk की Neuralink
ना अंडरवियर… ना सलवार…ˈ सिर्फ फटा हुआ सूट पहनकर सड़क पर निकली यह एक्ट्रेस, देखकर आप भी हो जाएंगे शर्मसार
कैंसर की गाँठ, लिवरˈ की सूजन और पथरी को जड़ से खत्म कर सकता है ये देसी साग। जानें बथुए के जबरदस्त फायदे
शराब में पानी मिलाकरˈ क्यों पीते हैं लोग? इसके पीछे की वजह जानिए
नौकर रोज़ स्वादिष्ट मटनˈ खिलाकर मालकिन को करता था खुश, 55 साल की उम्र में मालकिन का दिल जीतकर रचाई 22 साल की लड़की से शादी