भोपाल, 3 मई . मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहे वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट-2025 (WAVES) में एमपी टूरिज्म का अतुलनीय मध्य प्रदेश पवेलियन, प्रदेश के पर्यटन स्थलों और संस्कृति के अनूठे और रोचक प्रस्तुतीकरण के कारण आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. वेव्स-2025 में आज (शनिवार को) तीसरे दिन दोपहर 12:30 से 1:30 बजे तक नीता मुकेश अंबानी सांस्कृतिक केंद्र (एनएमएसीसी) में डिजिटल सपनों और सिनेमाई दृष्टिकोण के साथ: मध्य प्रदेश- अगला रचनात्मक केंद्र विषय पर पैनल डिस्कशन होगा.
जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने जानकारी देते हुए बताया कि इस सत्र में मध्य प्रदेश आईटी, विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव संजय दुबे, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव शिव शेखर शुक्ला, फिल्म प्रोड्यूसर व डायरेक्टर एकता कपूर, फिक्की एवीजीसी फोरम एवं एमसीसीआईए एनिमेशन व गेमिंग कमेटी के चेयरमैन आशीष एस. कुलकर्णी, अगस्त मीडिया ग्रुप के फाउंडर व सीईओ ज्योर्तिमय साहा और क्रिएटिव लैंड स्टूडियोज़ की सीईओ शोभा सेंट सम्मिलित रहेंगे. मॉडरेडर की भूमिका लेखक व पत्रकार नमन रामचंद्रन निभाएंगे. इस पैनल डिस्कशन का उद्देश्य अग्रणी उद्योग हितधारकों के साथ जुड़ना और मध्य प्रदेश में फिल्म, एनीमेशन, विजुअल इफेक्ट्स, गेमिंग, कॉमिक्स और एवीजीसी-एक्सआर क्षेत्रों में संभावनाओं और अवसरों को प्रोत्साहित करना है.
गौरतलब है कि सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा वर्ल्ड ऑडियो विजुअल एंड एंटरटेनमेंट समिट 2025 (WAVES) का आयोजन मुंबई में 4 मई तक किया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में एक मई को इसका भव्य शुभारंभ किया. मध्य प्रदेश इस अयोजन में वैश्विक मीडिया, मनोरंजन और रचनात्मक नवाचार केंद्र के रूप में स्थापित करने का प्रयास कर रहा है. मध्य प्रदेश अतुलनीय मध्य प्रदेश पेवेलियन, अमृतस्य मध्य प्रदेश नृत्य-नाटिका, नई मध्य प्रदेश फिल्म पर्यटन नीति-2025 और नई एवीजीसी-एक्सआर नीति-2025 जैसे नवाचारों के साथ प्रमुख भागीदारी कर रहा है.
तोमर
You may also like
IPL 2025: रोमांचक मुकाबले में राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स को 2 रन से हराया
अंडे के साथ खा लें ये सब्जी, फिर जो होगा चमत्कार देख नहीं होगा यकीन 〥
प्राइवेट अस्पतालों की मुनाफाखोरी: दवाओं की कीमतों में बेतहाशा वृद्धि
अपने आखिरी टॉस में धोनी ने दिलाया याद, कैसे सबसे तेज चलता है उनका दिमाग...
इन दो ब्लड ग्रुप वालों में सबसे अधिक आते हैं हार्ट अटैक के मामले आप आज से ही हो जाए सावधान 〥