हरिद्वार, 29 जुलाई (Udaipur Kiran) । रविवार को रैन बसेरे के पास से लापता हुई 5 वर्ष की मासूम बालिका को हरिद्वार पुलिस ने सकुशल बरामद कर परिवार को सौंपा।
कल्लू पुत्र सेवाराम निवासी पंडरी हलवा थाना भवजीपुरा, जिला बरेली, उत्तर प्रदेश ने कोतवाली नगर हरिद्वार में तहरीर देकर बताया कि उनकी पुत्री सुधा उम्र 05 वर्ष हरिद्वार में हाथी पुल के नीचे रैन बसेरे के पास से लापता हो गई है।
गुमशुदा बालिका की शीघ्र बरामदगी हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रमेन्द्र डोबाल के निर्देश पर कोतवाली नगर पुलिस द्वारा विशेष पुलिस टीम गठित की गई। कोतवाली निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल से लेकर कोतवाली नगर क्षेत्र के सम्पूर्ण हिस्सों में लगे 250-300 सीसी टीवी कैमरों की गहनता से जांच की गई। साथ ही मुखबिरों को भी अलर्ट किया गया एवं गंगा किनारे स्थित प्रमुख घाटों पर भी सघन तलाशी अभियान चलाया गया।
मंगलवार को पुलिस टीम ने लापता बालिका को हरिद्वार रेलवे स्टेशन से सकुशल बरामद कर उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया। बालिका को सुरक्षित पाकर परिजनों की आँखों में खुशी छलक उठी।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
बेटी ने जमीन अपने नामˈ कराई तो बेटे ने पिता के दाह संस्कार से किया इन्कार, 23 घंटे रखा रहा शव
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने की 'परदेसिया' गाने की तारीफ, बोले- यह मेरे पसंदीदा गानों में से एक
भारत के 1,65,000 डाकघर 4 अगस्त तक हो जाएंगे डिजिटल, डिलीवरी में आएगी तेजी
शिव भक्त हैं अभिनेता सूरज प्रताप सिंह, बोले- 'सावन का महीना मेरे लिए बेहद खास'
सागरमाला स्कीम में 272 रोड और रेल प्रोजेक्ट्स, 74 पर काम हुआ पूरा : सर्बानंद सोनोवाल