Next Story
Newszop

अंबिकापुर में पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास से पीतल की मूर्ति चोरी, चार आरोपित गिरफ्तार

Send Push

image

अंबिकापुर, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले की अंबिकापुर कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई तेज़ करते हुए पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के निवास ‘कोठीघर’ से चोरी हुई पीतल की हाथी की मूर्ति के मामले में चार आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद मूर्ति की कीमत लगभग 35 हजार रुपये बताई गई है।

घटना 2 और 3 अगस्त की दरम्यानी रात की है। कोठीघर के मैनेजर राज सोनी ने 4 अगस्त को कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई थी कि निवास परिसर के पोर्च में रखी लगभग 15 किलो वजनी पीतल की हाथी की मूर्ति कोई अज्ञात चोर चुरा ले गया है। मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की।

पुलिस को जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि मोहम्मद शरिफउल्ला खान और मोहम्मद राजूल अंसारी नामक दो युवक मूर्ति चोरी कर उसे बेचकर नशीले इंजेक्शन खरीद रहे हैं। पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उन्होंने अपराध कबूल किया।

आरोपितों ने बताया कि शरिफउल्ला ने मूर्ति को अपने साथी शाकीर हुसैन के बिरयानी दुकान में छुपाया था। अगले दिन राजूल के साथ मिलकर मूर्ति को काटकर छोटे-छोटे टुकड़ों में बदल दिया और कबाड़ी इमरान मलीक को 18 किलो पीतल 7,200 रुपये में बेच दिया।

मिली रकम से आरोपि‍त झारखंड के डाल्टेनगंज गए और 220 नशीले इंजेक्शन खरीदकर अंबिकापुर लौटे। इनमें से कुछ इंजेक्शन खुद इस्तेमाल किए गए और कुछ बेचे गए। शेष 200 इंजेक्शन पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।

पुलिस ने शरिफउल्ला खान (27), राजूल अंसारी (27), इमरान मलीक (20) और शाकीर हुसैन (42) को गिरफ्तार कर शुक्रवार को अदालत में पेश किया। आरोपितों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत कार्रवाई की गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / पारस नाथ सिंह

Loving Newspoint? Download the app now