जोधपुर, 26 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर के एयरपोर्ट रोड पर आज सुबह एक बालवाहिनी की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई। महिला सडक़ क्रॉस कर रही थी। इस बालवाहिनी को उसके साढू का बेटा ही चला रहा था, जिसमें महिला का खुद का बेटा भी बैठा हुआ था। पुलिस ने एमडीएम अस्पताल में शव को कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया। फिलहाल अग्रिम पड़ताल जारी है।
एयरपोर्ट थानाधिकारी रामकृष्ण ताडा ने बताया कि सांसी कॉलोनी की रहने वाली 35वर्षीय जसोदा पत्नी स्व.अनिल सांसी आज सुबह अपने बेटे को बालवाहिनी में बैठाकर सडक़ क्रॉस कर रही थी। तभी वह उसी बालवाहिनी की चपेट में आ गई और बुरी तरह घायल हो गई। तब उसे तत्काल एमडीएम अस्पताल ले जाया गया, मगर बाद में उसकी मौत हो गई। थानाधिकारी ताडा ने बताया कि बालवाहिनी का चालक महिला का साढू पुत्र है। मामले में शव को लेकर कार्रवाई कर परिजन के सुपुर्द किया गया है। अग्रिम जांच की जा रही है।
(Udaipur Kiran) / सतीश
You may also like
ट्रेन में धूम्रपान करती लड़की का वीडियो वायरल, रेलवे पर उठे सवाल
दिल्ली पुलिस ने बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया, अवैध गतिविधियों का पर्दाफाश
भाई के बीच संपत्ति विवाद ने ली जान: राकेश ने मुकेश को कुदाल से मारा
मां ने प्रेमी के साथ मिलकर बच्चों की हत्या की, कोर्ट ने सुनाई उम्रकैद
राजस्थान में 1900 लड़कों का इंटरव्यू, 11 लड़कियों की शादी का अनोखा आयोजन