बागेश्वर, 12 जुलाई (Udaipur Kiran) । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए नामांकन वापसी को प्रक्रिया पूरी हो गईं है। जिले के 405 ग्राम पंचायतों में से 66 को निर्विरोध प्रधान मिल गए हैं। बाकों 339 ग्राम प्रधान के पदों के लिए 980 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं।
आरओ अनुराग मिश्रा के अनुसार बागेश्वर विकासखंड से ग्राम प्रधान के 182 पद्दों के लिए 487 नामांकन हुए थे, जिनमें पांच निरस्त हो गए थे। 482 वैध नामांकन में से 27 ने नाम वापस ले लिया। 34 ग्राम पंयायतों में निर्विरोध प्रधान चुने गए हैं। 148 पदों के सापेक्ष अब 421 उम्मीदवार मैदान में हैं।
कपकोट के आरओ अंबरीश रावत ने बताया कि 122 ग्राम प्रधान के पदों के लिए 376 नामांकन हुए थे। आठ जांच के दौरान निरस्त हो गए। 368 वैध नामांकन में से 30 उम्मीदवार ने नाम वापस लिया, जबकि 15 ग्राम प्रधान निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं। 107 ग्राम पंचायतों में होने वाले चुनाव के लिए अब 323 उम्मीदवार मैदान में हैं।
गरुड़ के आरओ प्रवीण गोस्वामी के मुताबिक 101 ग्राम प्रधान के पदों के लिए 275 उम्मीदवारों ने नामांकन कराया था, जिसमें चार नामांकन निरस्त हो मए। 271 वैध नामांकन में 18 की नाम वापसी हुई और 17 ग्राम प्रधान निर्विरोध चुने गए। अब 84 पदों के लिए 236 उम्मीदवार मैदान में हैं।
(Udaipur Kiran) / DEEPESH TIWARI
You may also like
हाटशिंगीमारी में मंत्री नंदिता गार्लोसा ने की समीक्षा बैठक
दतियाः निर्माणाधीन तालाब में डूबने से तीन बच्चियों की मौत
मंत्री सारंग ने निर्माणाधीन शासकीय सांदीपनि विद्यालय का किया निरीक्षण, प्रगति की ली जानकारी
जनपद को मिली हाईटेक नर्सरी की सौगात, सितंबर से शुरू होगा उत्पादन
171.49 लाख की छह सड़क परियोजना का राज्यमंत्री ने किया शिलान्यास