जयपुर, 21 अप्रैल . मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने सोमवार को दांतारामगढ़ के प्रेमपुरा में आयोजित समारोह में गौ सेवक स्वर्गीय ईश्वर राम हिंडाला की मूर्ति का अनावरण कर जनसभा को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने हिंडाला के सामाजिक योगदान, गौ सेवा और किसान कल्याण के प्रति उनकी अटूट निष्ठा को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की.
शर्मा ने कहा कि किसान अन्नदाता है और हमारी सरकार किसानों के कल्याण के लिए हर क्षेत्र में प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है. किसान सम्मान निधि में वृद्धि के साथ-साथ हम वर्ष 2027 तक कृषि के लिए दिन के समय में बिजली आपूर्ति और शेखावाटी क्षेत्र में यमुना का पानी लाने के लिए संकल्पित होकर कार्य कर रहे हैं.
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने कार्यकाल में पेपर लीक जैसी घटनाओं पर पूर्ण रूप से अंकुश लगाते हुए पारदर्शी तरीके से भर्ती परीक्षाएं आयोजित की है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ अंतिम छोर तक पहुंचाने का आह्वान किया. साथ ही, दांतारामगढ़ की गौरवशाली परंपरा को याद करते हुए पूर्व उपराष्ट्रपति भैरों सिंह शेखावत के योगदान का भी स्मरण किया.
कार्यक्रम में स्वर्गीय हिंडाला की धर्मपत्नी तारा देवी का शॉल ओढ़ाकर मुख्यमंत्री द्वारा सम्मान किया गया, वहीं संत-महात्माओं ने श्री शर्मा को भगवा शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया. समारोह में नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन राज्य मंत्री झाबर सिंह खर्रा, राजस्थान किसान आयोग के अध्यक्ष सी.आर. चौधरी, विधायक गोरधन वर्मा, सुभाष मील, श्री बालमुकुंदाचार्य, राज्य सैनिक कल्याण सलाहकार समिति के अध्यक्ष प्रेम सिंह बाजोर सहित विभिन्न जनप्रतिनिधि, संत-महात्मा और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे.
—————
You may also like
17 साल की लड़की पर चढ़ा आशिकी का ऐसा भूत की बहक गए कदम, मां ने पुलिस को सुनाई पूरी कहानी तो पसीज गया उनका भी दिल ι
कर्ज लेकर पत्नी को पढ़ा-लिखाकर बनाया नर्स. अब पति को बोली- काले हो तुम मुझे पसंद नहीं ι
धुले जेल में न्यायिक महिला बंदी की आत्महत्या से उठे सवाल
मां और बेटी ने मिलकर की पति की हत्या, मामला सन्हौला थाना क्षेत्र का
पत्नी ने मोबाइल लोकेशन से पति और प्रेमिका को पकड़ा, हंगामा हुआ