अकारा, 13 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . घाना ने sunday को अपने अंतिम क्वालिफायर मुकाबले में कोमोरोस को 1-0 से हराकर 2026 फीफा विश्व कप के लिए क्वालीफाई कर लिया.
मैच में सिर्फ एक अंक की जरूरत होने के बावजूद घाना ने आक्रामक शुरुआत की. कोमोरोस, जिसने क्वालिफायर में घाना को एकमात्र हार दी थी, ने कड़ा मुकाबला पेश किया और तीसरे मिनट में ही गोल करने का मौका बनाया. हालांकि पहला हाफ गोलरहित रहा.
दूसरे हाफ की शुरुआत में ही टोटेनहम हॉटस्पर के मिडफील्डर मोहम्मद कुडुस ने 47वें मिनट में गोल दागकर लगभग 35 हजार दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया.
इस जीत के साथ घाना ने ग्रुप I में 25 अंकों के साथ शीर्ष स्थान हासिल कर विश्व कप के लिए सीधे क्वालीफाई कर लिया. मदागास्कर 19 अंकों के साथ दूसरे और माली 18 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर रहा. वहीं कोमोरोस, सेंट्रल अफ्रीकन रिपब्लिक और चाड क्रमशः 15, 8 और 1 अंक के साथ पीछे रहे.
घाना इससे पहले 2006, 2010, 2014 और 2022 में फीफा विश्व कप खेल चुका है. टीम का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 2010 में रहा था, जब वह क्वार्टर फाइनल तक पहुंची थी.
—————
(Udaipur Kiran) दुबे
You may also like
समय आ गया है कि बिहार की जनता राजद के घोटालों की असली तस्वीर देखे: रविशंकर प्रसाद
W,W,W: Mohammed Siraj ने रचा इतिहास, बने साल 2025 में सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले नंबर-1 गेंदबाज़
Janshakti Janata Dal Released List Of 21 Candidates : जनशक्ति जनता दल के 21 प्रत्याशियों की लिस्ट जारी, तेज प्रताप यादव महुआ से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव
जन सुराज पार्टी ने की उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी
विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि के मुआवजा हो तत्काल भुगतान : उपायुक्त