मीरजापुर, 21 अप्रैल . चील्ह थाना क्षेत्र के कोल्हुवा गांव स्थित गंगा घाट पर सोमवार की सायं गंगा स्नान के दौरान एक युवक की डूबने से मौत हो गई. युवक की पहचान अखिलेश सोनकर (22) पुत्र अमरनाथ सोनकर निवासी गंगापुरम कॉलोनी, पक्का पोखरा, शहर कोतवाली क्षेत्र के रूप में हुई है.
अखिलेश सोनकर कंपनी घाट पर अपनी बाइक खड़ी कर नाव द्वारा गंगा पार कर कोल्हुवा गांव के गंगा घाट पर पहुंचा था. वहां स्नान के दौरान वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. घाट पर मौजूद नाविकों ने उसे डूबते देख बचाने का प्रयास किया और किसी तरह उसे गंगा से बाहर निकालकर मंडलीय चिकित्सालय ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बताया जाता है कि अखिलेश अक्सर मछली लेने कोल्हुवा घाट आया करता था, जिससे सभी नाविक उसे पहचानते थे. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन अस्पताल पहुंच गए और पूरे परिवार में कोहराम मच गया.
चील्ह थाना प्रभारी विजय शंकर सिंह ने बताया कि यह घटना शहर कोतवाली थाना क्षेत्र की है और आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
1 ही दिन में हनीमून खत्म कर घर लौटा जोडा, घर पहुंचते ही पति के खिलाफ दुल्हन ने दर्ज कराई FIR, यह है वजह ι
किराना दुकान पर सगे भाइयों को आया लखपति बनने का सपना, शुरू किया बिजनेस, कमाई का राज जान दंग रह गई पुलिस ι
ये कैसा इश्क? चार बच्चों की मां का युवक पर आया दिल, पति को धोखा देकर प्रेमी के साथ हुई फरार ι
कार में बैठे-बैठे लड़के के साथ संबंध बना रही थी कॉलेज की लड़की, दोस्त ने पूछा-कैसा ι
राजस्थान में प्रेम प्रसंग के चलते हत्या का मामला, पत्नी गिरफ्तार