बोकारो , 30 अप्रैल . बेरमो के पेटरवार थाना क्षेत्र के पिछरी गांव में टांगी से हमला कर एक युवक की हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान पिछरी मिश्रा टोला निवासी बिपुल मिश्रा ( 25 ) के रूप में हुई है.
पिता गुलचंद कुमार मिश्रा ने बताया कि मंगलवार की शाम करीब 7 बजे बिपुल को उसके तीन दोस्तों ने घर से बुलाया था. इसके बाद वह देर रात तक वापस नहीं लौटा. देर रात ग्रामीणों को उसका शव बीरोह टांड जंगल में पड़ा देखा. इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए तेनुघाट अनुमडलीय अस्पताल भेज दिया.मामले में पेटरवार थाना प्रभारी राजू मुण्डा ने बुधवार को बताया कि मामले में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. घटना की गंभीरता को देखते हुए डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि घटना की तह तक पहुंचने के लिए कई बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
/ अनिल कुमार
You may also like
छत्तीसगढ़ के करेंगुट्टा की 5 हजार फीट उंचे पहाड़ी की चाेटी पर जवानाें ने फहराया तिरंगा
जनगणना में जातिगत गणना भी होगी शामिल, केंद्रीय कैबिनेट ने दी मंजूरी
ईरान में इजराइली खुफिया एजेंसी मोसाद के जासूस को फांसी पर चढ़ाया गया
धमतरी जिले में कक्षा पांचवीं और आठवीं के परीक्षा परिणाम घोषित
झज्जर : शतरंज प्रतियोगिता में वंश कौशिक ने मारी बाजी, राज्यस्तरीय खेलों के लिए चयनित