मजदूरी न मिलने से बढ़ा विवाद, प्रधान बोले– आंदोलन को होंगे बाध्य
मीरजापुर, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में विकास खंड पहाड़ी के पड़री स्थित ब्लॉक परिसर में शनिवार को ग्राम प्रधानों का आक्रोश खुलकर सामने आ गया। मनरेगा योजना के तहत सामग्री और श्रमिकों के बकाया भुगतान न मिलने से नाराज़ प्रधानों ने बीडीओ पहाड़ी बबीता सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए तत्काल भुगतान कराने की मांग उठाई।
प्रधानों का कहना है कि पंचवर्षीय योजना का अंतिम सत्र चल रहा है, लेकिन वित्तीय वर्ष 2023-24 से अब तक कराए गए मनरेगा कार्यों के करीब छह करोड़ रुपये के मटेरियल भुगतान लंबित हैं। सप्लायर लगातार बकाया राशि के लिए दबाव बना रहे हैं। वहीं श्रमिकों को मजदूरी न मिलने से ग्राम प्रधानों को नाराजगी झेलनी पड़ रही है।
प्रधानों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र भुगतान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। इस पर बीडीओ बबीता सिंह ने आश्वस्त किया कि वह मामले को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाकर जल्द से जल्द भुगतान कराने का प्रयास करेंगी।
पत्रक सौंपने वालों में प्रधान संघ जिला प्रभारी एवं प्रधान पड़री रामदेव सरोज, प्रधान संघ ब्लॉक अध्यक्ष ब्यासजी बिंद, प्रधान प्रतिनिधि लोकापुर मंटू चौबे, प्रधान प्रतिनिधि सूर्यवार हरिश्चंद्र मौर्य, प्रधान प्रतिनिधि महुआरी प्रेम कुमार जायसवाल समेत अन्य प्रधान उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
इस खूबसूरत एक्ट्रेस को देखकर बेकाबू हो गए थे विनोद खन्ना शूटिंगˈ के बहाने 10 मिनट तक कुतरते रहे होंठ
बेटी ने जमीन अपने नाम कराई तो बेटे ने पिता के दाहˈ संस्कार से किया इन्कार 23 घंटे रखा रहा शव
सामने आई भारत के 10 सबसे ज्यादा 'भ्रष्ट' विभागों की लिस्ट, 8वेंˈ को जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान
हल्दी के टोटके: विवाह में बाधाएं दूर करने के उपाय
कबीर बेदी की चौथी शादी: उम्र का फासला और प्यार की कहानी