कटिहार, 08 सितम्बर (Udaipur Kiran) ।बिहार में कटिहार जिले के बाबा गोरखनाथ न्यास समिति के सदस्यगणों ने सोमवार को बाबा गोरखनाथ मंदिर प्रांगण में पर्यटन विभाग द्वारा कराए जा रहे निर्माण कार्य का स्थल निरीक्षण किया। इस दौरान समिति के पदाधिकारियों और उपस्थित गणमान्य लोगों ने कार्य की प्रगति, गुणवत्ता और पारदर्शिता की बारीकी से समीक्षा की।
समिति के सदस्य अक्षय सिंह ने बताया कि मंदिर प्रांगण में हो रहे इस कार्य से आने वाले समय में श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएँ प्राप्त होंगी और यह स्थल धार्मिक पर्यटन के मानचित्र पर और अधिक सशक्त रूप से स्थापित होगा। समिति ने पर्यटन विभाग के अधिकारियों और ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण और समयबद्ध निर्माण सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उल्लेखनीय है कि बाबा गोरखनाथ धाम मंदिर को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के लिए बिहार सरकार ने 14 करोड़ 25 लाख 71 हजार रुपये की राशि स्वीकृत की है
इस विकास कार्य के तहत मंदिर का निर्माण और सौंदर्यीकरण किया जा रहा है, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। निरीक्षण के दौरान समिति ने अधिकारियों को कार्य में तेजी लाने और समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / विनोद सिंह
You may also like
बच्चों को कितने बजे सोना चाहिए? डॉक्टर ने` बताया किस समय ग्रोथ हार्मोन होता है पीक पर
Canara HSBC Life IPO: 2517 करोड़ का आईपीओ खुला, प्राइस बैंड 100-106 रुपये, निवेश के पहले जानें जरूरी जानकारियां
छत्तीसगढ़ के कोरिया जिले को राष्ट्रीय स्तर पर नीति आयोग से मिला प्रशंसा पुरस्कार
अयोध्या : पूराकलंदर थाने के कुछ ही दूरी पर धमाके के साथ मकान गिरा, दो की मौत, एक घायल
कोरबा में चलती ट्रेन के नीचे फंसा लोहे का एंगल, लोको पायलट की सूझबूझ से टली बड़ी रेल दुर्घटना