मीरजापुर, 09 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . हलिया थाना क्षेत्र के धमौली गांव में बुधवार की देर शाम एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से हड़कम्प मच गया. घटना के बाद परिजन शव को अस्पताल से घर लेकर चले गए. गुरुवार को मृतका के भाई की तहरीर पर पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न और हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है.
मृतका संगीता मौर्य (22) पत्नी संजय मौर्य निवासी धमौली की बुधवार रात अचानक मौत हो गई. सूचना मिलने पर मृतका का भाई राजेश कुमार मौर्य, निवासी भटवारी गांव मौके पर पहुंचा तो उसने देखा कि बहन के गले में फंदे का निशान है. उसे शक हुआ कि बहन की हत्या की गई है. भाई द्वारा दी गई तहरीर में आरोप लगाया गया है कि पति संजय मौर्य, ससुर ऊधौ मौर्य, जेठानी प्रेम कली और देवर विनय लगातार दहेज की मांग को लेकर संगीता को प्रताड़ित करते थे. उसने बताया कि बहन की शादी लगभग 18 माह पूर्व हुई थी और उसकी डेढ़ माह की एक पुत्री भी है.
पुलिस ने तहरीर के आधार पर चारों आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मृतका के भाई की तहरीर पर चार लोगों के विरुद्ध दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
प्रकृति मल्ला: नेपाल की हैंडराइटिंग क्वीन की कहानी
कहीं फेंका कूड़ा, तो कहीं थूके पान की पीक... मंदिर के कॉरिडोर का हाल देखकर भड़का व्लॉगर, वीडियो ने छेड़ी बहस
आज का अंक ज्योतिष: 11 अक्टूबर 2025 के लिए भाग्यशाली मूलांक
मंदाकिनी ही नहीं बॉलीवुड की ये 6 एक्ट्रेस` भी झरने के नीचे उतार चुकी हैं कपडे एक ने तो ट्रांसपेरेंट पहन दिखा दिया था बदन
फैटी लिवर के लिए अमृत की तरह है` घर में रखी ये चीजें, ज्यादातर लोग नहीं जानते हैं ये बात