बलरामपुर, 21 अप्रैल . जिले के रामानुजगंज नगर के चार मार्शल आर्ट्स के खिलाड़ियों का चयन हरिद्वार के लिए हुआ है. सातवीं आईएसएफ राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन उत्तराखंड के हरिद्वार में 26 व 27 को किया जा रहा है.
खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने व शुभकामनाएं देने के लिए रविवार शाम को नगर पालिका परिषद अध्यक्ष रमन अग्रवाल ने चयनित खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि, हमारे रामानुजगंज के खिलाड़ी हरिद्वार से अवश्य मेडल जीतकर आएंगे और अपने शहर के साथ छत्तीसगढ़ राज्य का भी नाम रोशन करेंगे. मार्शल आर्ट कराटे के मुख्य प्रशिक्षक शिहान तरुण शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि उक्त प्रतियोगिता में देश के कोने-कोने से 500 से अधिक बालक, बालिका, महिला व पुरूष खिलाड़ी भाग लेंगे. जिसमें हमारे बलरामपुर जिले के चार खिलाड़ियों का भी चयन हुआ है जो कि छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे.
जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ है उनमें कृष्ण कुमार विश्वकर्मा का सीनियर वर्ग में अंडर 61 किलो भारवर्ग के कुमिते व काता इवेंट्स में. सोनी विश्वकर्मा का सीनियर वर्ग में अंडर 45 किलो भारवर्ग के कुमिते व काता इवेंट्स में. महिमा सिंह का सबजूनियर वर्ग के 1 व 10 वर्ष में कुमिते व काता इवेंट्स में, कलमू अंसारी का सीनियर वर्ग में अंडर 50 किलो भारवर्ग के कुमिते व काता इवेंट्स में .शुभकामनाएं देने के लिए वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद विजय रावत, अंकित गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, अवधेश यादव व काफी संख्या में खिलाड़ियों के अभिभावकगण उपस्थित रहे.
/ विष्णु पाण्डेय
You may also like
Travel Tips: इन पांच पयर्टक स्थलों के लिए दुनिया में प्रसिद्ध है लद्दाख, आज ही बना लें घूमने का प्लान
Light Rain and Thunderstorms Expected in Jammu & Kashmir Today, Says IMD
पोप फ़्रांसिस का 88 साल की उम्र में निधन
Jharkhand Weather Update: Mercury Soars Above 41°C, Heatwave Conditions Return
बीसीसीआई ने 2024-25 सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट की घोषणा की, ऋषभ पंत को मिला प्रमोशन