शिमला, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला शिमला की ननखड़ी तहसील के अंतर्गत वेलूपुल स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) में चोरों ने धावा बोलकर कंप्यूटर सहित अन्य उपकरण चुरा लिए।
मामला अस्पताल के डॉक्टर आशीष कुमार की शिकायत पर पुलिस थाना ननखरी में दर्ज हुआ है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 16 और 17 जुलाई की मध्यरात्रि को अज्ञात चोरों ने पीएचसी वेलूपुल के मेन गेट का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया। इसके बाद चोरों ने कृष्णा लैब से कंप्यूटर सेट, जिसमें यूपीएस, मॉनिटर और कीपैड समेत अन्य सामान शामिल है, चोरी कर लिया।
सुबह जब अस्पताल के कर्मचारी रोज की तरह ड्यूटी पर पहुंचे तो उन्होंने मेन गेट का टूटा ताला और लैब से गायब सामान देखा। घटना की जानकारी तुरंत डॉ. आशीष कुमार को दी गई, जिन्होंने मामले की शिकायत पुलिस थाना ननखरी में की। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 331(4) और 305(ई) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस घटना की जांच कर रही है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है ताकि चोरों का सुराग लगाया जा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा
You may also like
बिहार मानसून सत्र : एसआईआर के मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन, भाई वीरेंद्र बोले- यह लोकतंत्र के लिए खतरा
प्रेम कपूर की 'बदनाम बस्ती' आईएफएफएम की 'प्राइड नाइट' का मुख्य आकर्षण
ENG vs IND 2025: लियाम डॉसन की 8 साल बाद वापसी, शोएब बशीर बाहर- इंग्लैंड ने चौथे टेस्ट के लिए प्लेइंग XI की घोषित
AI बर्नआउट: तकनीकी निर्भरता का मानसिक प्रभाव
'एजबेस्टन में इंडिया हमसे डरा हुआ था', हैरी ब्रूक ने फिर कसा टीम इंडिया पर तंज