रांची, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । शहीद एतवा उरांव स्मारक न्यास के तत्वावधान में मांडर प्रखंड के बुढ़ाखुखरा खेल मैदान में चल रहे शहीद एतवा उरांव फुटबॉल टूर्नामेंट-2025 के तीसरे दिन मंगलवार को रोमांचक मुकाबले खेले गए।
मैच में द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी ने बेहतरीन प्रदर्शन कर हातु कोड़ा सत्यरी टोली रांची को 3-0 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। इससे पहले दीपक ब्रदर्स बुढ़मू और एफसी जामताड़ा की टीमें पहले ही सेमीफाइनल में पहुंच चुकी थीं।
दिन के पहले मैच में अंश क्लब कांके और अमित ब्रदर्स हेसमी मांडर के बीच भिड़ंत हुई। निर्धारित समय तक मुकाबला बराबरी पर रहा। पेनाल्टी शूटआउट में अमित ब्रदर्स ने 8-7 से जीत हासिल की। वहीं, कानीजाड़ी टीम की ओर से मधु मुंडा, दिनेश और राजाराम महली ने शानदार गोल कर टीम को विजयी बनाया। अगले चरण में अमित ब्रदर्स हेसमी मांडर और द रॉयल स्टार क्लब कानीजाड़ी के बीच हुए मैच में कुंजन टुडू और गौरवमुखी ने गोल दागे, जिससे कानीजाड़ी ने 2-0 से जीत दर्ज की और सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
राजा (अमित ब्रदर्स हेसमी) और दिनेश (कानीजाड़ी) को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया। तीन सितंबर को पहला मैच दीप ब्रदर्स साल्ट लेक कोलकाता और दीपक ब्रदर्स रेड राउरकेला के बीच तथा दूसरा मैच छोटा नागपुर राइडर्स एफसी अनगड़ा और अमित ब्रदर्स बांडा मुंडा उड़ीसा के बीच खेला जाएगा।
इससे पूर्व अतिथियों ने शहीद एतवा उरांव की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। मुख्य अतिथि युवा नेता ओमशंकर गुप्ता ने खिलाड़ियों से संघर्ष और सीख की प्रेरणा लेने की बात कही।
मौके पर नुरुल्ला हदीब अंसारी, मो. शाकिब, लाखो उरांव, फ्रांसिस जेवियर खलखो, कृष्णा केवट, तिल्ला उरांव समेत कई अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
उदयपुर में स्कूल की बच्ची से रेप करने वाला जिम ट्रेनर पकड़ा गया, पुलिस लाई सामने तो फूट-फूट रोने लगा
Drew Barrymore की इच्छा: Jennifer Aniston और Adam Sandler के साथ फिर से काम करना
त्रिकोणीय टी20 सीरीज : अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 18 रन से हराया
PAK vs AFG Highlights: अफगानी पठानों के सामने पाकिस्तान ने डाले हथियार, एशिया कप से पहले खुल गई टीम की पोल
Flood Uttar Pradesh : UP में बारिश का कहर, नदियों में उफान, कई जिलों में स्कूल बंद