बोकारो, 5 मई . बोकारो में लगातार हत्या की घटना घटित हो रही है. इसी क्रम में सोमवार को एक बार फिर एक व्यक्ति की चाकू मारकर हत्या कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, अपराधियों ने पहले चाकू मारकर व्यक्ति की हत्या की. उसके बाद शव को हाईवे किनारे फेंक दिया. शव की पहचान हरला थाना क्षेत्र के शिव कॉलोनी निवासी धनंजय कुमार के रूप में की गई है, जो ऑटो चालक था और ससुराल में रहकर अपना भरण-पोषण करता था. प्राथमिक जांच में सामने आया है कि धनंजय को चाकू मारकर हत्या की गई और उसके बाद शव को सुनसान स्थान पर फेंक दिया गया.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. साथ ही फॉरेंसिक डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने भी घटनास्थल पर जांच शुरू कर दी है. इससे पहले रविवार को पिंडराजोड़ा थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव में चार अज्ञात अपराधियों ने घर में घुसकर ईंट-भट्ठा मालिक की बेरहमी से हत्या कर दी थी. पुलिस उस मामले को सुलझा भी नहीं पाई थी कि सोमवार सुबह यह दूसरी हत्या की घटना घटित हो गयी.
—————
/ अनिल कुमार
You may also like
जुड़वा होने का भाइयों ने उठाया फायदा, एक करता चोरी तो दूसरा CCTV के सामने रहता, पुलिस ने किया गिरफ्तार! 〥
जो जितना खेलेगा, वह उतना ही खिलेगा! 35 गेंद में सेंचुरी मारने वाले वैभव सूर्यवंशी की PM मोदी ने की जमकर तारीफ..
क्या आपने राफेल इसलिए खरीदा क्योंकि उसमें जंग लग जाता है, इसका इस्तेमाल करो…' कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान
मुंबई इंडियंस के पूर्व खिलाड़ी को गुजरात में गिरफ्तारी के बाद जेल भेजा गया, रेप केस में हुई कार्रवाई
20 साल की सजा: शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म