– कोरिया तटरक्षक बल के आयुक्त जनरल किम योंग जिन पांच सदस्यीय भारत यात्रा पर
नई दिल्ली, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । भारतीय तटरक्षक बल और कोरिया तटरक्षक बल के बीच 13वीं उच्च स्तरीय बैठक सोमवार को नई दिल्ली में हुई। बैठक का नेतृत्व भारतीय तटरक्षक बल के महानिदेशक एस. परमेश और कोरिया तटरक्षक बल के आयुक्त जनरल किम योंग जिन ने किया। वह पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ 20-24 जुलाई तक भारत की आधिकारिक यात्रा पर हैं।बैठक के दौरान समुद्री खोज और बचाव, प्रदूषण प्रतिक्रियाऔर समुद्री कानून प्रवर्तन जैसे प्रमुख क्षेत्रों में परिचालन सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई। दोनों पक्षों ने 2006 में दोनों एजेंसियों के बीच हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन (एमओयू) के ढांचे के तहत सर्वोत्तम प्रथाओं को साझा करने, अंतर-संचालन को बढ़ाने और नियमित कार्मिक आदान-प्रदान को बनाए रखने के महत्व को दोहराया। कोरियाई प्रतिनिधिमंडल 23-24 जुलाईको मुंबईजाएगा, जहां वे मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) और भारतीय तटरक्षक गश्ती पोत का औद्योगिक दौरा करेंगे, जिससे समुद्री औद्योगिक और परिचालन संबंधों को और मजबूती मिलेगी।—————
(Udaipur Kiran) / सुनीत निगम
You may also like
'सैयारा' से चमके दो सितारे: इस वजह से दर्शकों को भा रही है अहान-अनीत की ये फ़िल्म
जिस स्कूटर ने गायक को दिलाया नाम, अब उन्होंने उसका स्मारक बना कर दी अंतिम विदाई
ind vs eng: हरमनप्रीत कौर के नाम दर्ज हुआ ये खास रिकॉर्ड, इंग्लैंड में यह कारनामा करने वाली बनी पहली विदेशी खिलाड़ी
विजय वडेट्टीवार ने माणिकराव कोकाटे के बयान का किया सर्मथन, बोले- महाराष्ट्र सरकार की हालत बदतर
कर्नाटक : ट्रक और टू-व्हीलर की टक्कर में गर्भवती महिला और पति की मौत