जगदलपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । जिले के थाना बस्तर क्षेत्रांर्गत ग्राम झारतरई मुर्गा बाजार में कुछ अज्ञात व्यक्तियों के द्वारा रूपये पैसों का दांव लगाकर खुड़खुड़ी जुआ खेलने की लगातार सूचना मिल रही थी। वरिष्ठ अधिकारियाें के मार्गदर्शन में आज साेमवर काे थाना बस्तर से टीम बनाकर ग्राम झारतरई मुर्गा बाजार रवाना किया गया। माैंक पर पहुंचकर घेराबंदी करने के दाैरान पुलिस पार्टी को देखकर खुड़खुड़ी जुआ खेलने वाले कुछ आराेपित भाग गये, इसमें से दो आराेपित समलू बघेल (उम्र 37 वर्ष) जाति मुरिया निवासी एर्राकोट नयापारा थाना परपा एवं अमित मण्डल (उम्र 21 वर्ष) जाति नमोसुद्रो निवासी पी.व्ही. 123 ग्राम इन्द्रपुरी थाना प्रतापपुर जिला कांकेर के कब्जे से खुड़खुड़ी खेलाने की सामाग्री एवं नगद रकम 3100 रूपये जब्तकर आरोपितों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई किया गया। सम्पूर्ण कार्रवाई में थाना बस्तर से निरीक्षक सुरेश कुमार जांगड़े, उप निरीक्षक अरूण कुमार सिन्हा, प्रधान आरक्षक 1088 ओंकार नाथ पात्र, आरक्षक 559 सुरेश कुमार बघेल, आरक्षक 354 प्रफुल्ल बघेल, आरक्षक 733 भुवन शार्दूल एवं सैनिक 81 बजनाथ सोरी का योगदान रहा।
—————
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
You may also like
ये` हैं भारत की 8 सबसे कठिन धार्मिक यात्राएं जहां रास्ता मौत का भी हो सकता है लेकिन नहीं रुकती श्रद्धा
पाना चाहते है मोती जैसे चमचमाते दांत तो त्याग दे इन चीज़ों को
यहां` स्पर्म डोनर लड़के बन रहे लखपति कमाई के लिए करते हैं ऐसा काम! इंडिया में मिलते हैं कितने पैसे?
GDA ऑफिस का गेट तोड़कर ट्रैक्टर लेकर घुसे किसान, गार्ड घायल, 5 घंटे बंधक रहे अधिकारी, कर्मचारी
नोवाक जोकोविच ने यूएस ओपन 2025 के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाई