आबूरोड, 23 अगस्त (Udaipur Kiran) । विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में भारत और नेपाल में चलाए जा रहे रक्तदान महाअभियान का उत्साह चरम पर है। महा अभियान में मात्र दो दिन के अंदर ही 670 शिविरों के माध्यम से 50 हजार यूनिट रक्तदान किया जा चुका है। 25 अगस्त तक कुल 1500 शिविरों के माध्यम से एक लाख से अधिक रक्तदान कर वर्ल्ड गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकार्ड बनाने की तैयारी की जा रही है।
मुख्यालय शांतिवन के डायमंड हाल में शनिवार को आयोजित विशाल रक्तदान शिविर में 644 रक्तवीरों ने रक्तदान किया। इसमें 251 यूनिट रक्तदान ब्रह्माकुमारी बहनों ने किया। रक्तदान को लेकर सुबह से ही लोगों में खासा उत्साह रहा। पूर्व मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी दादी प्रकाशमणि की 18वीं पुण्यतिथि (25 अगस्त 2025) विश्व बंधुत्व दिवस के उपलक्ष्य में समाजसेवा प्रभाग द्वारा भारत सहित नेपाल में रक्तदान महाअभियान चलाया जा रहा है। संस्थान के भारत व नेपाल के सेवाकेंद्रों पर 22 से 25 अगस्त तक विशाल रक्तदान शिविर आयोजित जा रहे हैं। अभियान के तहत डेढ़ लाख यूनिट रक्तदान का संकल्प किया गया है।
शिविर में संयुक्त मुख्य प्रशासिका राजयोगिनी बीके संतोष दीदी ने कहा कि हमारे शास्त्रों में कहा गया है कि “दानं परमं बलम्।” अर्थात दान ही सबसे बड़ा बल है। दान केवल धन का ही नहीं होता, सबसे श्रेष्ठ दान है जीवनदान। रक्तदान उसी जीवनदान की श्रेणी में आता है। जब हम किसी को रक्त देते हैं, तब हम न केवल उसके शरीर की सहायता करते हैं, बल्कि उस आत्मा को नया अवसर भी प्रदान करते हैं कि वह अपनी जीवनयात्रा को आगे बढ़ा सके।
—————
(Udaipur Kiran) / रोहित
You may also like
महावतर नरसिंह ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 150% की वृद्धि
मुख्यमंत्री का जापान दौरा: निवेश और नवाचार की दिशा में महत्वपूर्ण कदम
किलमार गार्सिया निर्वासन विवाद: कोस्टा रिका डील अस्वीकार, अब युगांडा भेजने की तैयारी
दिल्ली विधानसभा में विट्ठलभाई पटेल के ऐतिहासिक योगदान को समर्पित शताब्दी समारोह का होगा आयोजन
एक शेयर वाले निवेशक का गुस्सा AGM में फूटा, कहा आपके अंतिम संस्कार में 10 लोग भी नहीं चलेंगे