लोहरदगा, 27 अप्रैल . जिले में पड रहे भीषण गर्मी से जहां आमजन हलकान है. वहीं छोटे-छोटे जलाशयों के सूख जाने से पशु पक्षी भी व्याकुल होकर भटक रहे हैं या तो दम भी तोड़ रहे हैं.
इन बेजुबान पशु पक्षियों के दाना पानी को लेकर रविवार को साइंस फोर सोसाइटी और बर्म्मन हाईवे पेट्रोल पंप के प्रयास से बीएस कॉलेज के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग में टू व्हीलर, फोर व्हीलर, ऑटो, पिकअप,यात्री बस,साइकिल सवार और पैदल राहगीरों के बीच मिट्टी के सिकोरे एवं चावल के दाने वितरण किया गया. साथ ही अपील की गई कि वह अपने मोहल्ले में भी बेजुबान पशु पक्षियों के लिए जल की व्यवस्था करें.
मौके पर सोसाइटी और इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के प्रेसिडेंट डॉ गणेश प्रसाद और डॉक्टर शैलेश कुमार ने कहा कि थोड़े प्रयास से पशु पक्षियों की जान बचाई जा सकती है और यह सभी नागरिकों का कर्तव्य है. झारखंड प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के पूर्व सदस्य ओमप्रकाश सिंह,अधिवक्ता देवाशीष कार और अधिवक्ता अनिल पांडे ने कहा कि घुमंतू पशुओं एवं मवेशियों के लिए घर एवं प्रतिष्ठान के बाहर नाद में जल रखें. ऐसे कार्य करने से पुण्य प्राप्त हाेगा .
लोहरदगा चेंबर ऑफ काॅमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य संजय बर्म्मन और रेड क्रॉस सोसायटी सचिव एवं प्रधानाध्यापक अरुण राम ने कहा कि पेड़ों की अंधाधुंध कटाई, सिंगल यूज्ड पॉलिथीन का जबरदस्त इस्तेमाल, पर्यावरण संरक्षण के प्रति उदासीनता से मौसम लगातार प्रतिकूल होते जा रहे हैं और इसके लिए प्रशासन कम और हम लोग ज्यादा जिम्मेदार हैं.
विमेंस कॉलेज प्रिंसिपल प्रोफेसर स्नेह कुमार, रणजी क्रिकेटर आशीष कुमार और आरएसएस कार्यकर्ता सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मैना, गौरैया, कबूतर, चिड़ियों की चहचहाहट के लिए बच्चों को भी ऐसे कार्य के लिए प्रेरित करें.
इस अवसर पर अवकाश प्राप्त शिक्षक दुर्गा भगत,चंद्र किशोर प्रसाद,राणा गोवर्धन शर्मा, जगतपाल केसरी,नवनीत गौड, प्रवीन कुमार,अशोक पाठक,मनोज साहू,अधिवक्ता अनूप राय, हेमंत शर्मा, देशराज गोयल, क्रिकेटर अमित कुमार ‘गुड्डू,’अंडर सिकसटीन क्रिकेटर मोहम्मद फैज राजा,सुशांत साहू,आयुष कुमार,सुमित उरांव,दानिश राजा,सीरीष, नितिन,कृष्णा,पंप कर्मी माैजूद थे.
साथ ही साथ कार्तिक नगर व आदर्श नगर के बस्तियों में भी सिकोरा बांटा गया. सचिव राहुल कुमार ने कहा कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा.
—————
/ गोपी कृष्ण कुँवर
You may also like
28 अप्रैल को गुलाब की फूल की तरह खिल उठेगा इन राशियों रूठा भाग्य, बन जायेंगे सभी बिगड़े काम
3 औषधियों का ये मिश्रण इन 18 असाध्य रोगों का काल है, बुढ़ापे में भी रहेगी जवानी ⤙
Start a Profitable Makhana Business with Low Investment and High Returns
अगर बुढ़ापे तक जवान रहना चाहते हैं, तो रात में रोज इस चीज का सेवन करें ⤙
Now Get Your Passport in Just 15 Days: Faster, Safer Process with AI