रांची,19 जुलाई (Udaipur Kiran) । रांची के अपर बाजार स्थित निर्माणाधीन बिल्डिंग से गिरकर एक मजदूर की शनिवार को मौत हो गई।
मृतक मजदूर बिल्डिंग के ऊपरी हिस्से में काम कर रहा था। तभी अचानक असंतुलित होकर नीचे गिर गया। गिरने की आवाज सुनकर आसपास के लोग और बिल्डिंग में मौजूद अन्य मजदूर तुरंत मौके पर पहुंचे। लेकिन तब तक मजदूर की मौत हो चुकी थी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।
कोतवाली इंस्पेक्टर आदिकांत महतो ने बताया कि एक मजदूर के गिरने से मौत हुई है। पूरे मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like
अटल डिजिटल सुविधा केन्द्रों से सशक्तिकरण की राह पर मुंगेली
बाल कल्याण समिति ने बाल देख-रेख संस्थाओं का किया औचक निरीक्षण
द आर्ट ऑफ लिविंग ने आई.ए.एच.वी. के सहयोग से बाढ़ पीड़ितों के लिए सुकुनू के साथ पहुंचाई राहत
नाहन में कॉलेज छात्रा से अभद्रता पर छात्र संगठनों ने का प्रदर्शन
सागरः “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत नुक्कड़ नाटक द्वारा जन-जागरूकता का संदेश