उत्तरकाशी, 17 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले भर में मूसलाधार बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है।बारिश से राष्ट्रीय राजमार्ग गंगोत्री- यमुनोत्री समेत दर्जन ग्रामीण सड़कें बंद दिन भर बंद रही है। हालत यह है कि जिला प्रशासन दिन में जितनी सड़कें खोल रहा है, उससे अधिक सड़केन टूट रही हैं।
रविवार को गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग रतूड़ीसेरा, नेतला के पास व यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग राड़ीटॉप के पास यातायात के लिसए सुचारू कर दिया गया है। वहीं यमुनोत्री हाइवे पर डाबरकोट, पालीगाड, रानाचट्टी व गंगोत्री हाइवे पर नालूपानी, डबरानी व सोनगाड के पास मार्ग को सुचारू करने हेतु कार्य जारी है।
उत्तरकाशी में शनिवार रात्रि से भारी बारिश के चलते कई सड़कें बंद हो गई वहीं कहीं भूस्खलन से घरों को नुक्सान पहुंचाया है । ग्राम सभा डख्याट गांव के मयारा नामे तोक में बचन विश्वकर्मा के आवासीय भवन के ऊपर एक भारी भरकम पेड़ गिरने से मध्य रात्रि को अफरातफरी मच गई एक पेड़ गिरने से मकान में भारी नुकसान हुआ है।
अस्सी गंगा घाटी के समाजिक कार्यकता मनीष रावत ने बताया कि क्षेत्र में जगह-जगह सड़क मार्ग क्षतिग्रस्त हैं, संगम चट्टी मार्ग और सबसे बहुत दयनीय स्थिति है, जो एक माह से ऊपर हो गया है। भंकोली और नौगांव के मध्य जहां चार से पांच गांव जिला मुख्यालय से सम्पर्क टूट रखा है। जिलाधिकारी ने कहा कि क्षति का आंकलन करवाया जा रहा है।
(Udaipur Kiran) / चिरंजीव सेमवाल
You may also like
War 2: बॉक्स ऑफिस पर निराशाजनक प्रदर्शन जारी, 200 करोड़ का आंकड़ा पार
घर में शराब रखने को लेकर भी तय है लिमिटˈ देखिये किस राज्य के लोगों को कितनी शराब रखने की है अनुमति
हर रात अचानक 3 से 5 के बीच टूट रहीˈ है नींद तो समझ जाएंं कि भगवान दे रहे हैं ये संकेत
पति ने प्रेमी से कराई पत्नी की शादी रोते हुएˈ बोला- मैं बच्चों को संभाल लूंगा जाओ तुम खुश रहो
प्रकाश आंबेडकर ने महाराष्ट्र चुनाव पर उठाए सवाल, सुप्रीम कोर्ट में 18 अगस्त को सुनवाई